23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाघ के बाड़े में घुसने का प्रयास, पकड़ाया

जमशेदपुर: टाटा स्टील जूलॉजिकल पार्क में शुक्रवार को फिर कपाली निवासी मो. आसिफ ने मैरिन ड्राइव की ओर से चहारदीवारी पार कर बाघ के बाड़े में घुसने का प्रयास किया. बाड़े के पास तैनात सुरक्षाकर्मियों ने उसे पकड़ कर बिष्टुपुर पुलिस के हवाले कर दिया. इस मामले में मो. आसिफ के खिलाफ बिष्टुपुर थाने में […]

जमशेदपुर: टाटा स्टील जूलॉजिकल पार्क में शुक्रवार को फिर कपाली निवासी मो. आसिफ ने मैरिन ड्राइव की ओर से चहारदीवारी पार कर बाघ के बाड़े में घुसने का प्रयास किया. बाड़े के पास तैनात सुरक्षाकर्मियों ने उसे पकड़ कर बिष्टुपुर पुलिस के हवाले कर दिया.

इस मामले में मो. आसिफ के खिलाफ बिष्टुपुर थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी गयी है. इससे पूर्व मो. आसिफ 14 जुलाई 2012 की रात को भी मैरिन ड्राइव की ओर से ही चिड़ियाघर में घुस गया था. बाघ ने उसे नोच भी लिया था. इलाज के बाद उसे छोड़ दिया गया था. जांच में पाया गया था कि वह मानसिक रुप से विक्षिप्त है.

मो. आसिफ ने गत पांच जनवरी और 31 जुलाई को भी मैरिन ड्राइव की ओर से चिड़ियाघर में घुसने की कोशिश की थी, लेकिन उसे पकड़ने के बाद छोड़ दिया गया था. मो. आसिफ द्वारा बार-बार बाघ के बाड़े में घुसने का प्रयास करने पर बाड़े के पास सुरक्षाकर्मियों की संख्या को बढ़ा दी गयी है. वहां दो सुरक्षाकर्मियों को 24 घंटे तैनात किया गया है.जू के निदेशक डॉ विपुल चक्रवर्ती ने बताया कि मैरिन ड्राइव की ओर से चहारदीवारी की ऊंचाई कम होने से वह युवक प्रवेश कर गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें