मिनी बस, ऑटो स्टैंड की होगी बंदोबस्ती, बनेगा रूट कोड

जमशेदपुर.शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार के लिए प्रशासनिक पहल शुरू हो गयी है. भाड़ा निर्धारण पर कदम उठाये जाने के बाद अब शहर में ऑटो, मिनी बस स्टैंड की बंदोबस्ती, ऑटो का रूट कोड, पार्किग स्थल निर्धारित कियेजायेंगे. यहां से बस, ऑटो चालक सवारी बैठा और उतार सकेंगे. नयी व्यवस्था लागू करने में जेएनएसी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 8, 2015 8:56 AM
जमशेदपुर.शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार के लिए प्रशासनिक पहल शुरू हो गयी है. भाड़ा निर्धारण पर कदम उठाये जाने के बाद अब शहर में ऑटो, मिनी बस स्टैंड की बंदोबस्ती, ऑटो का रूट कोड, पार्किग स्थल निर्धारित कियेजायेंगे. यहां से बस, ऑटो चालक सवारी बैठा और उतार सकेंगे. नयी व्यवस्था लागू करने में जेएनएसी की अहम भूमिका होगी.
मानगो बस स्टैंड की बंदोबस्ती मार्च में हो रही समाप्त : मानगो बस स्टैंड की बंदोबस्ती के बाद जेएनएसी नये वित्तीय वर्ष ( 2015-16) में मिनी बस और ऑटो स्टैंड की बंदोबस्ती करेगा. मिनी बस और ऑटो स्टैंड की बंदोबस्ती करने का निर्देश डीसी डॉ अमिताभ कौशल ने पहले ही जेएनएसी के विशेष पदाधिकारी को दे दिया है.

मानगो बस स्टैंड की बंदोबस्ती मार्च में समाप्त हो रही है. रूट कोड के लिए मंथन शुरू. शहर में ऑटो का भाड़ा निर्धारण होने के बाद दूसरे चरण में ऑटो का रूट निर्धारित होगा. रूट निर्धारित नहीं होने से कई मार्गो पर ऑटो की भरमार है, तो कई मार्गो पर यात्रियों को वाहन नहीं मिलते हैं. शहर में ऑटो की बढ़ती संख्या और अनियंत्रित परिचालन को लेकर प्रशासन ने बड़े शहरों की तरह जमशेदपुर में भी ऑटो के लिए रूट कोड निर्धारित करने की योजना पर मंथन शुरू कर दिया है. ऑटो चालकों को ऑटो के आगे और पीछे तरफ बड़े अक्षरों में रूट कोड और सीरियल नंबर अंकित रहेगा.

Next Article

Exit mobile version