17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मानगो: बेघरों के लिए बनेंगे दो नाइट शेल्टर

जमशेदपुर: उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल की अध्यक्षता में शनिवार को निकाय योजना चयन समिति की बैठक हुई. बैठक में जमशेदपुर अक्षेस, मानगो अक्षेस और जुगसलाई नगर पालिका क्षेत्र के लिए 31. 30 करोड़ से ज्यादा की योजनाओं को चयनित कर मंजूरी दी गयी. नगर विकास विभाग से आवंटन मिलने के बाद योजनाओं पर कार्य शुरू […]

जमशेदपुर: उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल की अध्यक्षता में शनिवार को निकाय योजना चयन समिति की बैठक हुई. बैठक में जमशेदपुर अक्षेस, मानगो अक्षेस और जुगसलाई नगर पालिका क्षेत्र के लिए 31. 30 करोड़ से ज्यादा की योजनाओं को चयनित कर मंजूरी दी गयी. नगर विकास विभाग से आवंटन मिलने के बाद योजनाओं पर कार्य शुरू किया जायेगा. अप्रैल में पुन: बैठक कर उपलब्ध आवंटन के आधार पर योजनाओं को मंजूरी दी जायेगी.

चिन्हित योजनाओं को मंजूरी दी गयी: सरयू राय : विधायक सरयू राय ने कहा कि योजना चयन समिति की बैठक में निकाय की ओर से चिन्हित योजनाओं को मंजूरी दी गयी. श्री राय ने कहा कि ट्रैफिक समस्या को दूर करने के लिए मास्टर प्लान बनना चाहिये. सड़क बनने के बाद पाइप लाइन बिछाने के कारण सड़क तोड़नी पड़ती है, इसलिए पहले पाइप बिछायी जाये उसके बाद सड़क निर्माण किया जाये. पारडीह-डिमना चौक के बीच स्वास्थ्य उप केंद्र बनाने का प्रस्ताव दिया.

भाड़ा निर्धारण हो : सांसद : सांसद विद्युत वरण महतो ने बैठक में टेंपो, मिनी बस समेत अन्य वाहनों का भाड़ा निर्धारण का मुद्दा रखा. उपायुक्त ने बताया कि भाड़ा निर्धारण परिवहन आयुक्त स्तर पर किया जायेगा. श्री महतो ने बताया कि शहर में मनमाना पार्किग शुल्क की वसूली होती है. इस पर रोक लगाने और शुल्क का बोर्ड लगाने को कहा. जुगसलाई में नाली जाम एवं जल निकासी की समस्या का समाधान व साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने कहा. एक्सीडेंट जोन में हाई मास्ट लाइट लगाने का निर्णय लिया गया.
बैठक में थे.सांसद विद्युत वरण महतो, उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल, विधायक सरयू राय, विधायक रामचंद्र सहिस, विधायक कुणाल षाड़ंगी, अन्य विधायकों के प्रतिनिधि, एडीसी सुनील कुमार, डीडीसी लाल मोहन महतो, एसडीओ प्रेम रंजन, जमशेदपुर अक्षेस के विशेष पदाधिकारी दीपक सहाय, मानगो अक्षेस व जुगसलाई नपा के विशेष पदाधिकारी जेपी यादव.
जमशेदपुर में नागरिक सुविधा की योजनाएं
मनीफीट छठ घाट का सौंदर्यीकरण, लक्ष्मीनगर, प्रेम ननगर में हाई मास्ट लाइट का अधिष्ठापन, देवनगर आश्रम के नजदीक सामुदायिक भवन का निर्माण, सोनारी बैकुंठ मंदिर के पास सामुदायिक भवन निर्माण, सोनारी ग्वाला बस्ती में सामुदायिक भवन का निर्माण, रामजनम नगर फुटबाल मैदान में सामुदायिक भवन निर्माण, कदमा विजया हेरिटेज के पास पार्क में हाई मास्ट लाइट का अधिष्ठापन, रामनगर चौक के पास हाई मास्ट का अधिष्ठापन व शौचालय निर्माण जेएनएसी के पास सड़क निर्माण में उपलब्ध राशि-2.10 करोड़ रुपये, नाली निर्माण में उपलब्ध राशि 44 लाख, नागरिक सुविधा में उपलब्ध राशि 90 लाख, शेष योजनाओं के लिए विभाग से आवंटन मांगा जायेगा.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel