चॉकलेट घोलेगी रिश्ते में मिठास
जमशेदपुर. वेलेंटाइन वीक के तहत सोमवार को चॉकलेट डे सेलीब्रेट किया जायेगा. इसे लेकर रविवार को बाजार में खासा गहमागहमी रही. युवाओं के बीच क्रेज को देखते हुए दुकानदारों ने भी चॉकलेट की बड़ी रेंज मंगा ली है. बाजार में बड़़ी कंपनियां की चॉकलेट पांच रुपये से लेकर हजार रुपये तक की रेंज में उपलब्ध […]
जमशेदपुर. वेलेंटाइन वीक के तहत सोमवार को चॉकलेट डे सेलीब्रेट किया जायेगा. इसे लेकर रविवार को बाजार में खासा गहमागहमी रही. युवाओं के बीच क्रेज को देखते हुए दुकानदारों ने भी चॉकलेट की बड़ी रेंज मंगा ली है. बाजार में बड़़ी कंपनियां की चॉकलेट पांच रुपये से लेकर हजार रुपये तक की रेंज में उपलब्ध हैं. इसके साथ ही होममेड चॉकलेट्स की भी डिमांड बढ़ी है. चॉकलेट सामान्य दिनों में भी युवाओं की पहली पसंद होती है और वेलेंटाइन वीक के दौरान तो इसकी मांग कई गुणा बढ़ जाती है.