कैरियर टिप्स : नंदा दुलाल दास
गार्डेनिंग में उतरें अच्छा भविष्य केवल शिक्षा के दम पर ही बनता. इसके लिए कई तरह के प्रैक्टिल ज्ञान की जरूरत होती है. इसका सबसे अच्छा उदाहरण है गार्डेनिंग का बिजनेस. यह बिजनेस अनुभव खोजता है. जमशेदपुर को ग्रीनरी के लिए जाना जाता है. यहां ग्रीनरी के दीवानों की कोई कमी नहीं. अच्छा गार्डेनर बनने […]
गार्डेनिंग में उतरें अच्छा भविष्य केवल शिक्षा के दम पर ही बनता. इसके लिए कई तरह के प्रैक्टिल ज्ञान की जरूरत होती है. इसका सबसे अच्छा उदाहरण है गार्डेनिंग का बिजनेस. यह बिजनेस अनुभव खोजता है. जमशेदपुर को ग्रीनरी के लिए जाना जाता है. यहां ग्रीनरी के दीवानों की कोई कमी नहीं. अच्छा गार्डेनर बनने के लिए वैसे तो कोई कोर्स करने की जरूरत नहीं है लेकिन अगर आप बॉटनी के बैगग्राउंड से हैं तो ये निश्चित रूप से आपके लिए काफी लाभदायक हो सकता है. वैसे इन दिनों गार्डेनिंग के बारे में जानकारी देने के लिए कई हॉर्टिकल्चर सोसायटी और बड़ी नर्सरी की ओर से सर्टिफिकेट कोर्स और शॉर्ट टाइम ट्रेनिंग कोर्स कराये जाते हैं. इन कोर्स के दौरान आपको पौधों की देखभाल करना, पौधों के लिए उपयुक्त खाद बनाना, कीटनाशकों का इस्तेमाल, पौधों को बोन्साई बनाना आदि का प्रशिक्षण दिया जाता है. इस बिजनेस में अच्छा प्रॉफिट तो होता ही है साथ ही सोशल वेलफेयर भी हो जाता है. बिजनेस के साथ-साथ प्रकृति को प्रमोट करना काफी सम्मानजनक काम है. नंदा दुलाल दाससब्जेक्ट एक्सपर्ट