सोसाइटी का चुनाव मार्च में कराने का निर्णय

जुबिली पार्क में छत्रपति शिवाजी वेलफेयर सोसाइटी का वनभोज सह पारिवारिक मिलन समारोहजमशेदपुर. जुबिली पार्क स्थित लेजर शो गार्डेन में रविवार को छत्रपति शिवाजी वेलफेयर सोसाइटी का पारिवारिक मिलन समारोह सह वनभोज का आयोजन हुआ. इस अवसर पर सदस्यों ने सर्वसम्मति से मार्च के अंतिम सप्ताह में सोसाइटी का चुनाव कराने का निर्णय लिया. इसके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 8, 2015 7:03 PM

जुबिली पार्क में छत्रपति शिवाजी वेलफेयर सोसाइटी का वनभोज सह पारिवारिक मिलन समारोहजमशेदपुर. जुबिली पार्क स्थित लेजर शो गार्डेन में रविवार को छत्रपति शिवाजी वेलफेयर सोसाइटी का पारिवारिक मिलन समारोह सह वनभोज का आयोजन हुआ. इस अवसर पर सदस्यों ने सर्वसम्मति से मार्च के अंतिम सप्ताह में सोसाइटी का चुनाव कराने का निर्णय लिया. इसके बाद कार्यक्रम में अवकाश प्राप्त सदस्यों, सामाजिक व शारीरिक सहयोग करने वाले तीन सदस्यों व रक्तदान करने वाले मेंबरों को भी सम्मानित किया गया. महिलाओं व बच्चों के लिए खेलकूद प्रतियोगिता भी आयोजित की गयी. साथ ही लक्की ड्रॉ का आयोजन किया गया. इसमें सफल प्रतिभागी को पुरस्कृत किया गया. कार्यक्रम में सोसाइटी के पदाधिकारियों ने समाज के विकास पर भी चर्चा की. इस अवसर पर प्रो. वीके सिंह, रोहित कुमार, त्रिफुल राय, आरएसपी सिंह, उपेंद्र प्रसाद सिंह, डॉ अमर कुमार सिंह, सुबोध प्रसाद सिंह, अवधेश कुमार सिंह, रामाकांत मेहता, अरुण मेहता, मनोज कुमार परमेश्वर महतो, विपीन कुमार सिंह, नित्यानंद मंडल, अनिल कुमार, कमलेश्वरी मेहता, ए कुमार, शेखर कुमार आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version