अनुसूचित जाति में शामिल किया जाये- फोटो डीएस 2
गंडा समाज ने सरयू राय को किया सम्मानितजमशेदपुर. अखिल भारतीय गंडा समाज केंद्रीय समिति ने जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय को गुलदस्ता देकर सम्मानित किया. इस दौरान समाज की ओर से उन्हें एक मांग पत्र भी सौंपा गया. गंडा समाज ने मांग की है कि झारखंड राज्य में गंडा जाति को अनुसूचित जाति के […]
गंडा समाज ने सरयू राय को किया सम्मानितजमशेदपुर. अखिल भारतीय गंडा समाज केंद्रीय समिति ने जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय को गुलदस्ता देकर सम्मानित किया. इस दौरान समाज की ओर से उन्हें एक मांग पत्र भी सौंपा गया. गंडा समाज ने मांग की है कि झारखंड राज्य में गंडा जाति को अनुसूचित जाति के सूची में शामिल किया जाये. उनकी मांगों को विधानसभा में भी उठाया जाये. प्रतिनिधिमंडल में केंद्रीय अध्यक्ष-विनोद कुमार भगत, विदेशी महानंद, विजय दीप, छोटेलाल बारिक, कुंज विभार, दुर्गा सलाहकार, दिलीप महानंद, जगदीश सोना, रनदीप छतरी व अन्य उपस्थित थे.