भूमि अधिग्रहण बिल का विरोध – फोटो डीएस 3

दो दर्जन लोगों ने अखिल भारतीय झारखंड पार्टी की सदस्यता ग्रहण की संवाददाता, जमशेदपुर सरजामदा पुराना बस्ती में अखिल भारतीय झारखंड पार्टी के जिलाध्यक्ष विशाल तियु की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक को संबोधित करते हुए विशाल ने कहा कि केंद्र सरकार की भूमि अधिग्रहण बिल जन विरोधी है. यह बिल किसी भी कीमत पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 8, 2015 7:03 PM

दो दर्जन लोगों ने अखिल भारतीय झारखंड पार्टी की सदस्यता ग्रहण की संवाददाता, जमशेदपुर सरजामदा पुराना बस्ती में अखिल भारतीय झारखंड पार्टी के जिलाध्यक्ष विशाल तियु की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक को संबोधित करते हुए विशाल ने कहा कि केंद्र सरकार की भूमि अधिग्रहण बिल जन विरोधी है. यह बिल किसी भी कीमत पर यहां लागू नहीं होने दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि झारखंड में किसी तरह की कंपनी स्थापित नहीं होने दी जायेगा. इससे स्थानीय लोगों को किसी तरह का लाभ नहीं हुआ है. सामाजिक दायित्व के तहत कंपनियां कितना काम करती है, यह किसी से छुपा हुआ नहीं है. इस अवसर पर दो दर्जन लोगों ने पार्टी की सदस्यता ली. इस अवसर पर हाबलु बेसरा, फागू बास्के, अंकुरा लेयांगी, इलियास होरो, सुबीर सोरेन, सुमी मार्डी, नागी हांसदा, चामी मार्डी, बैजनाथ मार्डी, अजीत किस्कू, दीपक सरदार, मोसो सामद व अन्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version