अपने अधिकारों के प्रति सजग रहें : विजय कुजूर
जुबिली पार्क में अखिल भारतीय कुडूख खोड़हा का वनभोज जमशेदपुर: अखिल भारतीय कुडूख खोड़हा (उरांव समाज) ने जुबली पार्क में वनभोज सह मिलन उत्सव का आयोजन किया. बतौर मुख्य अतिथि अखिल भारतीय आदिवासी महासभा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष विजय कुजूर मौजूद थे. उन्होनें अपने संबोधन में कहा कि आदिवासी उरांव समाज को अपने अधिकारों के […]
जुबिली पार्क में अखिल भारतीय कुडूख खोड़हा का वनभोज जमशेदपुर: अखिल भारतीय कुडूख खोड़हा (उरांव समाज) ने जुबली पार्क में वनभोज सह मिलन उत्सव का आयोजन किया. बतौर मुख्य अतिथि अखिल भारतीय आदिवासी महासभा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष विजय कुजूर मौजूद थे. उन्होनें अपने संबोधन में कहा कि आदिवासी उरांव समाज को अपने अधिकारों के प्रति सजग रहने की जरूरत है. समाज को तोड़ने की कोशिश हो रही है, उन्हें पहचानने की जरूरत है. इस दौरान उरांव समाज के लोगों को पांचवीं अनुसूची क्षेत्र अधिनियम, ग्रामसभा, सामान्य कानून और विशेष कानून के बारे में भी अवगत कराया गया. इस अवसर पर आदिवासी महासभा के जिला अध्यक्ष-कृष्णा हांसदा, मार्शल देवगम, हरमोहन टुडू, मंजुला देवगम, गौरी टुडू, पप्पू बेसरा समेत मानगो, राहरगोड़ा, बिरसानगर, सोनारी, कदमा, परसुडीह, आदित्यपुर, सीतारामडेरा, एग्रिको क्षेत्र के लोग काफी संख्या में उपस्थित थे. कार्यक्रम सफल बनाने में बिचलो लकड़ा, प्रभात तिर्की, जयतुन एक्का, जीवन कुमार, इरकन तिर्की, विजया तिग्गा, प्रमोदय किडो, दीपक, रितेश, प्रीतेश, प्रशांत, रोशन, एलिशा तिग्गा, इम्मानुएल तिग्गा व अन्य योगदान दिया.