जिप अध्यक्ष ने पीसीसी पथ की आधारशिला रखी
फोटोआरजेएन 4 – पथ की आधारशिला रखने के बाद जिप अध्यक्ष एवं अन्य.प्रतिनिधि, राजनगरप्रखंड क्षेत्र के बड़ाकादल गांव में बीआरजीएफ से बनने वाली 1807 फिट पीसीसी पथ की आधारशिला जिला परिषद अध्यक्ष शकुंतला माहली ने नारियल फोड़ कर रखी . पीसीसी पथ 22 लाख 5 हजार रुपये की लागत से बनाये जायेंगे. शिलान्यास करने के […]
फोटोआरजेएन 4 – पथ की आधारशिला रखने के बाद जिप अध्यक्ष एवं अन्य.प्रतिनिधि, राजनगरप्रखंड क्षेत्र के बड़ाकादल गांव में बीआरजीएफ से बनने वाली 1807 फिट पीसीसी पथ की आधारशिला जिला परिषद अध्यक्ष शकुंतला माहली ने नारियल फोड़ कर रखी . पीसीसी पथ 22 लाख 5 हजार रुपये की लागत से बनाये जायेंगे. शिलान्यास करने के पश्चात शकुंतला माहली ने कहा कि जिला परिषद विकास के लिए तत्पर है. प्रत्येक गांवों में पीसीसी पथ का निर्माण किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जिन जगहों पर पीसीसी पथ नहीं बन सका है. उसके लिए ग्रामीणों की ग्राम सभा कर जिला परिषद को भेजना है. उसे भी अवश्य योजना में चढ़ा कर पथ बनाया जायेगा. ताकि ग्रामीणों को असुुविधा न हो. इस मौके पर जिला परिषद अध्यक्ष शकुंतला माहली, अनंत साहू के अलावा कई ग्रामीण उपस्थित थे.