रेल की खबर चाईबासा के लिए

रेलवे चीफ इंजीनियर आरके अग्रवाल का तबादला-आरके मीणा दपू रेलवे के नये चीफ इंजीनियरवरीय संवाददाता, जमशेदपुरदक्षिण पूर्व रेलवे के चीफ इंजीनियर (प्रिंसिपल चीफ इंजीनियर) आरके अग्रवाल का तबादला कर नार्दन रेलवे में भेजा गया है. वहीं साउथ सेंट्रल रेलवे से आरके मीणा को दपू रेलवे का नया चीफ इंजीनियर बनाया गया है. रेलवे बोर्ड द्वारा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 8, 2015 9:03 PM

रेलवे चीफ इंजीनियर आरके अग्रवाल का तबादला-आरके मीणा दपू रेलवे के नये चीफ इंजीनियरवरीय संवाददाता, जमशेदपुरदक्षिण पूर्व रेलवे के चीफ इंजीनियर (प्रिंसिपल चीफ इंजीनियर) आरके अग्रवाल का तबादला कर नार्दन रेलवे में भेजा गया है. वहीं साउथ सेंट्रल रेलवे से आरके मीणा को दपू रेलवे का नया चीफ इंजीनियर बनाया गया है. रेलवे बोर्ड द्वारा जारी तबादले और पोस्टिंग संबंधी अधिसूचना रेल जीएम के पास पहुंच गयी है.सीनियर डीइएन हरमिंदर सिंह ने चार्ज लियाजमशेदपुर. चक्रधरपुर डिवीजन के सीनियर डीइएन हरमिंदर सिंह ने पदभार ग्रहण कर लिया है. श्री सिंह की खड़गपुर से चक्रधरपुर डिवीजन में पोस्टिंग हुई है. वहीं चक्रधरपुर डिवीजन से ट्रांसफर हुए सीनियर डीइएन एसके दुबे को विरमित कर दिया गया है. एसके दुबे की गार्डेनरीच मुख्यालय में पोस्टिंग की गयी है.

Next Article

Exit mobile version