रामगिरि आश्रम के भंडारे में शामिल हुआ तीन हजार श्रद्धालु (फोटो आयी होगी)

बाबा रामगिरि की 37वीं पुण्यतिथि पर हुआ दो दिवसीय आयोजनजमशेदपुर : जुगसलाई गौरीशंकर रोड स्थित श्री खड्गेश्वर धाम बाबा राम गिरि नागा आश्रम में चल रहा दो दिवसीय समारोह रविवार को भंडारे के साथ संपन्न हो गया. इसमें शहर एवं आसपास स्थित दशनामी नागा संन्यासी आश्रम, पंच दशनाम जूना अखाड़ा से जुड़े तमाम साधू संन्यासियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 8, 2015 9:03 PM

बाबा रामगिरि की 37वीं पुण्यतिथि पर हुआ दो दिवसीय आयोजनजमशेदपुर : जुगसलाई गौरीशंकर रोड स्थित श्री खड्गेश्वर धाम बाबा राम गिरि नागा आश्रम में चल रहा दो दिवसीय समारोह रविवार को भंडारे के साथ संपन्न हो गया. इसमें शहर एवं आसपास स्थित दशनामी नागा संन्यासी आश्रम, पंच दशनाम जूना अखाड़ा से जुड़े तमाम साधू संन्यासियों के अलावा हजारों की संख्या में अन्य श्रद्धालुओं ने भाग लेकर भोग ग्रहण किया. याद रहे कि मंदिर के पूर्व महंत स्व राम गिरि बाबा की 37वीं पुण्य तिथि पर कल मंदिर परिसर में अखंड रामायण पाठ आरंभ किया गया था, जिसकी आज शाम पूर्णाहुति हुई तथा उसके बाद भंडारा आरंभ हुआ. मंदिर के वर्तमान महंत रवि गिरि के नेतृत्व में आयोजित उक्त समारोह में आज तीन हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया. उक्त आयोजन में लोचन मेंगोतिया,नरेश जी आदि सहित आयोजन समिति के सभी सदस्यों ने अहम भूमिका निभायी.

Next Article

Exit mobile version