झारखंड को नशा मुक्त बनाने का लिया प्रण
(फोटो गायत्री के नाम से सेव है)गायत्री परिवार की प्रांतीय समीक्षा-गोष्ठी आयोजित जमशेदपुर : अखिल विश्व गायत्री परिवार की ओर से गायत्री शक्ति पीठ, टाटानगर में रविवार को झारखण्ड पंचम प्रांतीय अर्द्धवार्षिक समीक्षा-गोष्ठी आयोजित की गयी. इसमें शतिकुंज से आये वरिष्ठ प्रतिनिधि भी शामिल हुए. दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई, जिसके बाद […]
(फोटो गायत्री के नाम से सेव है)गायत्री परिवार की प्रांतीय समीक्षा-गोष्ठी आयोजित जमशेदपुर : अखिल विश्व गायत्री परिवार की ओर से गायत्री शक्ति पीठ, टाटानगर में रविवार को झारखण्ड पंचम प्रांतीय अर्द्धवार्षिक समीक्षा-गोष्ठी आयोजित की गयी. इसमें शतिकुंज से आये वरिष्ठ प्रतिनिधि भी शामिल हुए. दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई, जिसके बाद शांतिकुंज से आये कालीचरण शर्मा ने अपने विचार रखते हुए कहा कि झारखण्ड ऊर्जावान राज्य है. यह ऊर्जा राज्य के विभिन्न जिलों से आये प्रतिनिधियों में दिखती है. उन्होंने जिले के प्रतिनिधियों को पूरे राज्य को नशा मुक्त करने, राज्य के प्रत्येक प्रखंड में एक-एक बाल संस्कारशाला प्रारम्भ करने, हर जिले में पौधा रोपण करने, राज्य में 5 करोड़ के युग साहित्य स्थापित करने, संस्कृ ति ज्ञान परीक्षा में 2.50 लाख छात्रों को सम्मिलित करने का भी संकल्प लिया गया. कार्यक्रम में शतिकुंज से आये कालीचरण शर्मा, रामयश तिवारी, डॉ. पीडी गुप्ता तथा राजेश मिश्रा भी शामिल हुए. इसके अलावा गायत्री शक्ति पीठ के सभी ट्रस्टी विशेष रूप से मौजूद थे, साथ ही चंद्रधर, सतीश, जितेंद्र सचान, अमर, सुरेश, भगवान वर्णवाल, रेखा बहन, मंजू बहन, सुमन लता आदि ने अहम भूमिका निभायी. मंच संचालन महिला ट्रस्टी जसबीर कौर ने किया.