एमजीएम : तीसरी मंजिल से कूदा मरीज, मौत (फोटो :मनमोहन -29)

संवाददाता,जमशेदपुर एमजीएम अस्पताल में इलाजरत 46 वर्षीय टीबी के मरीज सुभाष साहू ने रविवार की सुबह अस्पताल के तीसरे तल्ले से कूद कर जान दे दी. घटना के तुरंत बाद उसे गंभीर हालत में इमरजेंसी वार्ड में लाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. घटना के बारे में उसके परिजनों को सूचना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 8, 2015 9:03 PM

संवाददाता,जमशेदपुर एमजीएम अस्पताल में इलाजरत 46 वर्षीय टीबी के मरीज सुभाष साहू ने रविवार की सुबह अस्पताल के तीसरे तल्ले से कूद कर जान दे दी. घटना के तुरंत बाद उसे गंभीर हालत में इमरजेंसी वार्ड में लाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. घटना के बारे में उसके परिजनों को सूचना दे दी गयी है. शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बताया जाता है कि बागबेड़ा बाबाकुटी निवासी उक्त मरीज को उल्टी-दस्त की शिकायत पर उसके दोस्त शेखर ने चार फरवरी को अस्पताल में भरती कराया था. घटना के बाद मृतक के एक अन्य दोस्त जगन्नाथ साहू ने उसकी पहचान की. जगन्नाथ ने बताया कि मृतक बाबाकुटी स्थित गोरख दुबे की दुकान में बोरा सिलाई का काम करता था.टीबी का मरीज व शराब का आदी थादोस्तों नेबताया कि मृतक टीबी की बीमारी से ग्रसित था. हाल के दिनों में उसने दवा लेना छोड़ अत्यधिक शराब पीने लगा था तथा अक्सर नशे में रहता था तथा इधर-उधर घूमता रहता था.दबने से कुत्ता भी मराबताया जाता है कि मरीज जिस समय अस्पताल की तीसरी मंजिल से कूदा ठीक उसके नीचे जमीन पर एक कुत्ता सोया हुआ था, जो उक्त मरीज के नीचे दब कर मर गया.