राधा गोविंद मंदिर में ब्यास पूजा आज

(फोटो आयी होगी)सप्ताह व्यापी भागवत कथा ने लिया विरामभोग वितरण के साथ संपन्न होगा अनुष्ठानजमशेदपुर : साकची फ्लोर मिल एरिया स्थित राधा गोविंद मंदिर परिसर में चल रही श्रीमद्भागवत कथा ने रविवार को विराम ले लिया. वृंदावन से पधारे पं युगल किशोर शास्त्री ने श्रीमद् भागवत महापुराण की कथा के तहत श्रद्धालुओं को श्रीकृष्ण के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 8, 2015 10:03 PM

(फोटो आयी होगी)सप्ताह व्यापी भागवत कथा ने लिया विरामभोग वितरण के साथ संपन्न होगा अनुष्ठानजमशेदपुर : साकची फ्लोर मिल एरिया स्थित राधा गोविंद मंदिर परिसर में चल रही श्रीमद्भागवत कथा ने रविवार को विराम ले लिया. वृंदावन से पधारे पं युगल किशोर शास्त्री ने श्रीमद् भागवत महापुराण की कथा के तहत श्रद्धालुओं को श्रीकृष्ण के चरित्र एवं महाभारत की कथा का श्रवण कराया. गौड़ीय मतावलंबी मठ की ओर से मंदिर में भक्ति सिद्धांत सरस्वती एवं भक्ति भूदेव स्वामी के आविर्भाव दिवस पर आयोजित उक्त समारोह का दूसरा चरण संपन्न होगा, जिसमें ब्यास पूजा आयोजित की जायेगी. इसके तहत प्रात: 8:30 बजे से ब्यास पूजा एवं अंजलि का आयोजन होगा, जबकि 10:00 बजे से ‘ब्यास पूजा की आवश्यकता’ विषय पर विचार गोष्ठी का आयोजन होगा. इसमें हाता के पं हरिदास भक्ति शास्त्री अपने विचार रखेंगे. दिन 12:30 बजे से भोग आरती आरंभ होगी, जिसके पश्चात महा प्रसाद वितरण के साथ नौ दिवसीय अनुष्ठान संपन्न हो जायेगा.