आत्मनिर्भरता के साथ बाजार उपलब्ध कराता है स्वदेश्ी मेला : सरयू राय (हैरी-4,5)
उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर भारतीय विपणन विकास केंद्र (सीबीएमडी) द्वारा गोपाल मैदान बिष्टुपुर में 8 से 15 मार्च तक आयोजित होनेवाले स्वदेशी मेला का विवरणिका संप्रेषण (ब्राउसर लांचिंग) चेंबर भवन बिष्टुपुर में किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक सरयू राय, विशिष्ट अतिथि एसिया के अध्यक्ष एसएन ठाकुर उपस्थित थे. समारोह की अध्यक्षता सीबीएमडी के […]
उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर भारतीय विपणन विकास केंद्र (सीबीएमडी) द्वारा गोपाल मैदान बिष्टुपुर में 8 से 15 मार्च तक आयोजित होनेवाले स्वदेशी मेला का विवरणिका संप्रेषण (ब्राउसर लांचिंग) चेंबर भवन बिष्टुपुर में किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक सरयू राय, विशिष्ट अतिथि एसिया के अध्यक्ष एसएन ठाकुर उपस्थित थे. समारोह की अध्यक्षता सीबीएमडी के संयोजक मुरलीधर केडिया ने की. अपने संबोधन में सरयू राय ने कहा कि स्वदेशी मेला के माध्यम से स्वयंसेवी समूह के उत्पादों और देश के लघु, कुटीर, मध्यम एवं बड़े उद्योगों के आत्मनिर्भर बनाने के साथ-साथ उन्हें बाजार उपलब्ध कराया जाता है. स्वयंसेवी संस्था, लघु एवं कुटीर उद्योगों द्वारा उत्पादित वस्तुओं के प्रचार के लिए स्वदेशी मेला एक सशक्त माध्यम है. इस मेले में भारतीय संस्कृति की झलक भी दिखती है. विशिष्ट अतिथि एसएन ठाकुर ने कहा कि ऐसे आयोजनों से छोटे कामगारों को बड़ा प्लेटफार्म मिलता है. मंच की पूर्वांचल वाहिनी के प्रमुख बंदे शंकर सिंह ने कहा कि वैश्वीकरण से भारत में बेरोजगारी बढ़ी है. देश की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए मेक इन इंडिया का नारा दिया गया है. मंच की राष्ट्रीय समिति के सदस्य मनोज कुमार सिंह ने मेला के बारे में जानकारी दी. स्वागत भाषण अशोक गोयल व धन्यवाद ज्ञापन जेकेएम राजू ने किया, संचालन राजकुमार साह ने किया. इस अवसर पर डॉ एसएस रजी, जवाहरलाल शर्मा, नंदजी प्रसाद, राजपति देवी, सुबोध श्रीवास्तव, प्रभाकर सिंह, राजेश सिंह, अभय सिंह, सीपी सिंह, डॉ केके शर्मा, रामेश्वर प्रसाद, मंजु ठाकुर, कौशल किशोर, गौरव शंकर, अभिषेक बजाज, आनंद मजूमदार समेत स्वेदशी मंच के कार्यकर्ता मौजूद थे.