जेएसइएसडब्ल्यूयू : बसंत खेतान पुन: क्षेत्रीय अध्यक्ष चुनाव गये
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरकरनडीह विद्युत कार्यालय में रविवार को झारखंड स्टेट इलेक्ट्रिक सप्लाई वर्कर्स यूनियन (जेएसइएसडब्ल्यूयू) बिजली वितरण परिषद जमशेदपुर क्षेत्रीय और अंचल परिषद का सम्मेलन हुआ, जिसमें सर्व सम्मति से बसंत खेतान क्षेत्रीय अध्यक्ष चुने गये वहीं मंसफ अली को क्षेत्रीय सचिव, अंचल परिषद के अध्यक्ष पद पर रामानंद प्रसाद और सचिव के पद पर […]
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरकरनडीह विद्युत कार्यालय में रविवार को झारखंड स्टेट इलेक्ट्रिक सप्लाई वर्कर्स यूनियन (जेएसइएसडब्ल्यूयू) बिजली वितरण परिषद जमशेदपुर क्षेत्रीय और अंचल परिषद का सम्मेलन हुआ, जिसमें सर्व सम्मति से बसंत खेतान क्षेत्रीय अध्यक्ष चुने गये वहीं मंसफ अली को क्षेत्रीय सचिव, अंचल परिषद के अध्यक्ष पद पर रामानंद प्रसाद और सचिव के पद पर सुदेश कुमार सिन्हा को चुना गया.17 मार्च को विद्युत विकास निगम पर प्रदर्शन: बैजनाथ सिंहजमशेदपुर. झारखंड स्टेट इलेक्ट्रिक सप्लाई वर्कर्स यूनियन (बिजली वितरण परिषद जमशेदपुर क्षेत्रीय और अंचल परिषद) का सम्मेलन रविवार को करनडीह विद्युत प्रांगण में आयोजित किया गया. अध्यक्षता बसंत खेतान ने की. सम्मेलन का उदघाटन केंद्रीय अध्यक्ष बैजनाथ सिंह ने की. अपने संबोधन में श्री सिंह ने 17 मार्च को विद्युत विकास निगम पर प्रदर्शन करने की आ ान किया. सम्मेलन में रामायण तिवारी, रंजीत कुमार सिंह, अब्दुल कलाम,बीके सिंह, विनोद सिंह ने सम्मेलन को संबोधित कर यूनियन के आंदोलन को सफल बनाने का अनुरोध किया.