पीएन सिंह बतायें और कितने विभाग बंद होंगे : मंगलेश्वर

एग्रिकोे में कैंटीन के सरप्लस कर्मचारियों की बैठकसंवाददाता, जमशेदपुर टाटा वर्कर्स यूनियन के कमेटी मेंबर मंगलेश्वर सिंह की अध्यक्षता में कैंटीन के सरप्लस कर्मचारियों की बैठक एग्रिको में हुई. अपने संबोधन में मंगलेश्वर सिंह ने कहा पहले पीएन सिंह आउटसोर्स पर कहते थे कि कैंटीन को कुछ नहीं होगा. उन्होंने कहा कि जब कोई विभाग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 9, 2015 12:03 AM

एग्रिकोे में कैंटीन के सरप्लस कर्मचारियों की बैठकसंवाददाता, जमशेदपुर टाटा वर्कर्स यूनियन के कमेटी मेंबर मंगलेश्वर सिंह की अध्यक्षता में कैंटीन के सरप्लस कर्मचारियों की बैठक एग्रिको में हुई. अपने संबोधन में मंगलेश्वर सिंह ने कहा पहले पीएन सिंह आउटसोर्स पर कहते थे कि कैंटीन को कुछ नहीं होगा. उन्होंने कहा कि जब कोई विभाग आउटसोर्स होता है तो यूनियन के दो पदाधिकारी प्रबंधन को पत्र लिखने का ढोंग करते हैं. पीएन सिंह बतायें कि और कितने विभाग को बंद करने या आउटसोर्स करने का समझौता कर चुके हैं. उन्होंने कहा कि चुनाव में कर्मचारी इन सभी बातों का जवाब देंगे और पीएन सिंह की टीम को अखाड़ फेकेंगे. बैठक में राम सुंदर यादव, प्रदीप कुमार, राम भरोसे प्रसाद, मोहन, हीरा प्रसाद, आरपी शर्मा, भीम सिंह, सखा राम, शंकर प्रसाद, विजय कुमार, मनोज प्रसाद समेत अन्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version