कन्वाई यूनियन में राजनीति गरमाई
अमरनाथ चौबे बने कन्वाई यूनियन के अध्यक्षजमशेदपुर. ऑल इंडिया कन्वाई वर्कर्स यूनियन की बैठक बारीगोड़ा में हुई जिसमें अमरनाथ चौबे को अध्यक्ष चुना गया. कन्वाई चालकों ने ज्ञानसागर प्रसाद, अमरनाथ चौबे, दिनेश पांडेय पर लगाये गये आरोपों को भी गलत ठहराया. कहा कि जिला प्रशासन के पदाधिकारियों को गुमराह कर यूनियन के कुछ लोग कन्वाई […]
अमरनाथ चौबे बने कन्वाई यूनियन के अध्यक्षजमशेदपुर. ऑल इंडिया कन्वाई वर्कर्स यूनियन की बैठक बारीगोड़ा में हुई जिसमें अमरनाथ चौबे को अध्यक्ष चुना गया. कन्वाई चालकों ने ज्ञानसागर प्रसाद, अमरनाथ चौबे, दिनेश पांडेय पर लगाये गये आरोपों को भी गलत ठहराया. कहा कि जिला प्रशासन के पदाधिकारियों को गुमराह कर यूनियन के कुछ लोग कन्वाई चालकों का पैसा हजम कर रहे हैं. बैठक में ज्ञान सिंह, गुरमीत सिंह, त्रिलोकी चौधरी, सत्यानंद महतो, करम सिंह, हरिशंकर प्रसाद, विवेक सिन्हा, सुनील शर्मा, जसपाल सिंह, भगवान सिंह, विश्वनाथ दुबे, आनंद शंकर दुबे समेत अन्य उपस्थित थे. यूनियन की फरजी बैठक : अजीत-अवधेशऑल इंडिया कन्वाई वर्कर्स यूनियन के महामंत्री अजीत सिंह व कोषाध्यक्ष अवधेश प्रसाद ने कहा कि यह फरजी लोगों की फरजी बैठक होगी. उन्होंने कहा कि यूनियन का चुनाव इंटक के संविधान के अनुसार होगा. उन्होंने कहा कि अमरनाथ कन्वाई चालकों के हित की क्या बात करेंगे. यह सब प्रबंधन को गुमराह करने के लिए है. 10 को आयेगा सकारात्मक निर्णय : दिनेश पांडेयटेल्को कन्वाई ड्राइवर मजदूर संघ कन्वाई चालकों की समस्या पर बुलायी गयी बैठक पुराना कोर्ट परिसर में हुई. दिनेश पांडेय ने कहा कि एसडीओकी अध्यक्षता में 10 को होने वाली बैठक में न्यूनतम मजदूरी पर सकारात्मक निर्णय आयेगा. बैठक में बाबर खान, महावीर मुर्मू, दिनेश पांडेय, गुरमीत सिंह, करम सिंह, भगवान सिंह, उमेश प्रसाद, ज्ञानसागर प्रसाद समेत अन्य उपस्थित थे.
