रवि शर्मा ने जीती मर्सिडीज ट्राफी

जमशेदपुर. रवि शर्मा ने गोलमुरी गोल्फ कोर्स में 74.2 स्कोर के साथ मर्सिडीज ट्राफी जीत ली है. इस जीत के साथ ही रवि शर्मा ने 15वें मर्सिडीज ट्राफी इंडिया के नेशनल फाइनल के लिए क्वालिफाइ कर लिया है. मर्सिडीज ट्राफी इंडिया के 26 दिनों तक 14 शहरों में चलनेवाले मुकाबले में 2500 गोल्फर भाग लेंगे. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 9, 2015 12:03 AM

जमशेदपुर. रवि शर्मा ने गोलमुरी गोल्फ कोर्स में 74.2 स्कोर के साथ मर्सिडीज ट्राफी जीत ली है. इस जीत के साथ ही रवि शर्मा ने 15वें मर्सिडीज ट्राफी इंडिया के नेशनल फाइनल के लिए क्वालिफाइ कर लिया है. मर्सिडीज ट्राफी इंडिया के 26 दिनों तक 14 शहरों में चलनेवाले मुकाबले में 2500 गोल्फर भाग लेंगे. रवि शर्मा उन 19 राष्ट्रीय फाइनलिस्ट की टीम में शामिल होंगे जो बेंगलुरु, कोयंबटूर, चेन्नई, पुणे, अहमदाबाद, मुंबई और हैदराबाद से क्वालिफाइ करके पहुंचे हैं. क्वालिफाइंड राउंड के लिए यह टूर्नामेंट आने वाले सप्ताह में यह टूर्नामेंट जयपुर, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, कोलकाता, दिल्ली और लखनऊ में होगा. नेशनल फाइनल 25 से 27 मार्च तक पुणे में होगा.

Next Article

Exit mobile version