उलीडीह : जमीन विवाद को लेकर मारपीट
जमशेदपुर : उलीडीह एलीट अस्पताल के पास जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई. उलीडीह पुलिस नेमामले को शांत कराया. घटना रविवार दोपहर की है. इस संबंध में उलीडीह थाना में किसी पक्ष ने लिखित शिकायत नहीं की है. बताया जाता है कि एलीट अस्पताल के पास पोंदा सोरेन की जमीन है. […]
जमशेदपुर : उलीडीह एलीट अस्पताल के पास जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई. उलीडीह पुलिस नेमामले को शांत कराया. घटना रविवार दोपहर की है. इस संबंध में उलीडीह थाना में किसी पक्ष ने लिखित शिकायत नहीं की है. बताया जाता है कि एलीट अस्पताल के पास पोंदा सोरेन की जमीन है. जिस पर पींदे सरदार कब्जा कर रहा था. पोंदा सोरेन के भाई खारा मांझी और उसके भतीजे राहुल ने जमीन खाली करने को कहा. जिस पर दोनों के बीच मारपीट शुरू हो गई. इस दौरान पींदे सरदार ने खारा मांझी और राहुल की पिटाई कर दी.