हाट-बाजारों में लगेगा रेट चार्ट

जमशेदपुर : क्षेत्र के किसान अब अपनी फसल को बाजार में उचित मूल्य पर बेच सकेंगे. इसके लिए कृषि उत्पादन बाजार समिति, परसुडीह ने जरूरी कदम उठाया है. बाजार समिति ने अपने अंतर्गत आने वाले हाटों में सब्जी समेत अन्य वस्तुओं की मूल्य तालिका (रेट चार्ट) लगाने की योजना बनायी है. जल्द ही हाटों का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 4, 2013 2:58 AM

जमशेदपुर : क्षेत्र के किसान अब अपनी फसल को बाजार में उचित मूल्य पर बेच सकेंगे. इसके लिए कृषि उत्पादन बाजार समिति, परसुडीह ने जरूरी कदम उठाया है. बाजार समिति ने अपने अंतर्गत आने वाले हाटों में सब्जी समेत अन्य वस्तुओं की मूल्य तालिका (रेट चार्ट) लगाने की योजना बनायी है.

जल्द ही हाटों का सर्वे कर इस योजना को धरातल पर उतारा जायेगा. इस तालिका में पासपड़ोस प्रमुख शहरों के हाटों में वस्तुओं की कीमत भी दर्ज रहेगी. मूल्य तालिका देखकर किसान, जिस हाट में ज्यादा दाम मिलेगा, वहां अपनी फसल बेच पायेंगे. तालिका में हर रोज संशोधित मूल्य अंकित किया जायेगा. इससे किसानों को वस्तु के दाम के घटनेबढ़ने की जानकारी भी मिलती रहेगी.

उचित मूल्य दिलाना उद्देश्य

यह योजना को शुरू करने का उद्देश्य किसानों को फसल का उचित मूल्य दिलाना और उन्हें कृषि कार्य की ओर आकर्षित करना है. फसलों का सही मूल्य नहीं मिलने के कारण किसान अब कृषि कार्य से विमुख हो रहे हैं.

मूल्य तालिका लगने के बाद फसलों का उचित दाम मिलने पर वे खेती की तरफ ज्यादा ध्यान देंगे, जिससे खेतों में ज्यादा पैदावार होगी और बाजार में पर्याप्त मात्र में अनाज, सब्जी आदि की उपलब्धता होने के कारण महंगाई पर भी अंकुश लग सकेगा.

Next Article

Exit mobile version