युवती ने कहा कि मनोज शादी का झांसा देकर पिछले नौ वर्षों से यौन शोषण कर रहा है. इस दौरान मनोज ने उससे हजारों रुपये उधार भी लिये. मनोज धुर्वा, रांची का रहने वाला है. दोनों शहर से बाहर घूमने भी गये. इस दौरान दोनों के बीच संबंध भी बना. उसने चार बार जबरन उसका गर्भपात करवाया. जिसे लेकर दोनों के बीच मारपीट भी हुई. दोनों के बीच संबंध की जानकारी मनोज के परिवार के लोगों को भी थी.
पिंकी ने बताया कि पिछले दिनों उसे जानकारी मिली कि मनोज की 15 फरवरी को तिलक और 21 फरवरी को शादी होने वाली है. इसके बाद उसने मनोज को फोन कर शादी के बारे के जानकारी ली. लेकिन फोन पर ही उसने धमकी देते हुए मां- बेटी को जान से मारने की धमकी दी. इधर, मनोज कुमार साह का पक्ष लेने के लिए कई बार फोन किया गया, लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया.