महादलित घासी उपजाति को मिले प्राथमिकता : करूवा
-सरजामदा में मूलवासी करूवा समाज की बैठकजमशेदपुर. सरजामदा इजीएल मैदान में दीपक करूवा की अध्यक्षता में संपन्न मूलवासी करूवा समाज की बैठक में झारखंड के महादलित घासी उपजाति को चतुर्थ वर्ग की श्रेणी में नौकरी, पंचायत चुनाव में मुखिया, उप-मुखिया, पंचायत सदस्य एवं वार्ड सदस्य में प्राथमिकता देने की मांग की गयी. वहीं महादलित घासी […]
-सरजामदा में मूलवासी करूवा समाज की बैठकजमशेदपुर. सरजामदा इजीएल मैदान में दीपक करूवा की अध्यक्षता में संपन्न मूलवासी करूवा समाज की बैठक में झारखंड के महादलित घासी उपजाति को चतुर्थ वर्ग की श्रेणी में नौकरी, पंचायत चुनाव में मुखिया, उप-मुखिया, पंचायत सदस्य एवं वार्ड सदस्य में प्राथमिकता देने की मांग की गयी. वहीं महादलित घासी उपजाति को जाति प्रमाण पत्र देने के साथ-साथ लाल कार्ड, बीपीएल कार्ड, वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन देने की मांग की गयी. बैठक में हरिपद करूवा, विजय मुखी, सोनू बेहरा, दशरश करूवा उपस्थित थे.