उषा मार्टिन की विजय-2 माइंस को मिले पांच पदक
फोटो9 केबीआर 1 – पुरस्कार लेते कंपनी के अधिकारी.संवाददाता, किरीबुरूओडि़शा के बड़बिल थाना क्षेत्र में स्थित एस्सेल माइनिंग एंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड प्रांगण में आयोजित 52वां वार्षिक खान सुरक्षा सप्ताह के फाइनल में उषा मार्टिन की विजय -2 आयरन ओर माइंस ने मेकेनाइज्ड आयरन ओर माइंस (ग्रुप ए-6) श्रेणी में बेहतर प्रदर्शन करते हुए कुल पांच […]
फोटो9 केबीआर 1 – पुरस्कार लेते कंपनी के अधिकारी.संवाददाता, किरीबुरूओडि़शा के बड़बिल थाना क्षेत्र में स्थित एस्सेल माइनिंग एंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड प्रांगण में आयोजित 52वां वार्षिक खान सुरक्षा सप्ताह के फाइनल में उषा मार्टिन की विजय -2 आयरन ओर माइंस ने मेकेनाइज्ड आयरन ओर माइंस (ग्रुप ए-6) श्रेणी में बेहतर प्रदर्शन करते हुए कुल पांच पदक प्राप्त किया. जिनमें से पब्लिसिटी प्रोपोगेंडा, ओवरऑल परफॉर्मेंस, सेफ हैंडलिंग एंड एक्सप्लोसिव, प्लांट्स एंड इक्यूपमेंट का प्रथम पुरस्कार एवं जेनरल कार्य में द्वितीय पुरस्कार माइंस को मिला. खान सुरक्षा निदेशालय (चाईबासा रीजन) की देखरेख में आयोजित कार्यक्रम में पुरस्कार मिलने से कंपनी प्रबंधन उत्साहित है. उषा मार्टिन खदान के हेड सह एजेंट एमबी सिंह ने इसका सारा श्रेय कंपनी के कर्मचारी, अधिकारी व स्थानीय ग्रामीणों को दिया, जिसका कुशल नेतृत्व व सहयोग से इस सफलता को प्राप्त किया जा सका.