हीरा डांस ग्रुप कल इटीवी पर मचायेगा धमाल
-रात साढ़े नौ बजे इटीवी तेलुगू पर होगा प्रसारणफोटो है डांस 1 के नाम सेलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर शहर के युवाओं की टोली (हीरा डांस ग्रुप) बुधवार को इटीवी तेलुगू के धी जूनियर के सेमिफाइनल में धमाल मचायेगी. प्रतिभागी अभीजीत और उनके कोरियोग्राफर अनिल सागर के साथ रात साढ़े नौ बजे इसका प्रसारण होगा. जिसमें […]
-रात साढ़े नौ बजे इटीवी तेलुगू पर होगा प्रसारणफोटो है डांस 1 के नाम सेलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर शहर के युवाओं की टोली (हीरा डांस ग्रुप) बुधवार को इटीवी तेलुगू के धी जूनियर के सेमिफाइनल में धमाल मचायेगी. प्रतिभागी अभीजीत और उनके कोरियोग्राफर अनिल सागर के साथ रात साढ़े नौ बजे इसका प्रसारण होगा. जिसमें ये लोग ग्रैंड फिनाले में जगह बना लेंगे. दरअसल यह टीम पहले ही ग्रैंड फिनाले में जगह बना चुकी है. ग्रैंड फिनाले के मौके पर टॉलीवुड के कलाकार आलू अर्जुन और राम चरण तेजा जज के रूप में उपस्थित रहेंगे. इसके लिए पूरे ग्रुप ने खास तैयारी की है. पूरी टीम इसको लेकर काफी उत्साहित है.