साकची नर्सेज कॉलोनी मंदिर मंे प्रतिमाएं स्थापित
(फोटो ऋषि 1-4 की होगी)लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर साकची एमजीएम अस्पताल एवं लाइफ लाइन अस्पताल के पास स्थित एमजीएम की नर्सों एवं कर्मचारियों के आवासीय परिसर स्थित मंदिर में सोमवार को भगवान शिव एवं बजरंग बली की प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा की गयी. विगत 5 फरवरी से चल रहे प्राण प्रतिष्ठा समारोह के पांचवें दिन […]
(फोटो ऋषि 1-4 की होगी)लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर साकची एमजीएम अस्पताल एवं लाइफ लाइन अस्पताल के पास स्थित एमजीएम की नर्सों एवं कर्मचारियों के आवासीय परिसर स्थित मंदिर में सोमवार को भगवान शिव एवं बजरंग बली की प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा की गयी. विगत 5 फरवरी से चल रहे प्राण प्रतिष्ठा समारोह के पांचवें दिन सोमवार को प्रात: पूजन के पश्चात दोनों देव प्रतिमाओं को भव्य शोभा यात्रा के रूप में नगर भ्रमण कराया गया. शोभा यात्रा मंदिर परिसर लौट कर संपन्न हुई. इसके पश्चात हवन हुआ एवं प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा की गयी. अपराह्न 3:00 बजे से भंडारा आरंभ हुआ, जिसमें रात्रि 10:00 बजे तक लगभग डेढ़ हजार श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया. रात में भजनों का कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें शामिल कलाकारों ने मधुर भजन प्रस्तुत किये. मंदिर कमेटी की ओर से मंगलवार की रात मंदिर परिसर में माता के जागरण का आयोजन किया जायेगा.