आइएससी की प्रैक्टिकल परीक्षा शुरू

लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर सीआइसीएसइ बोर्ड की आइएससी यानी बारहवीं की परीक्षा सोमवार से शुरू हुई. पहले दिन प्रैक्टिकल परीक्षा हुई. पहला दिन फिजिक्स था. इसके लिए स्कूल प्रबंधन की तरफ से सारी तैयारी कर ली गयी थी. स्कूल में बच्चों की क्षमता के अनुसार प्रैक्टिकल की परीक्षा के लिए अलग-अलग समय तय किया गया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 9, 2015 9:03 PM

लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर सीआइसीएसइ बोर्ड की आइएससी यानी बारहवीं की परीक्षा सोमवार से शुरू हुई. पहले दिन प्रैक्टिकल परीक्षा हुई. पहला दिन फिजिक्स था. इसके लिए स्कूल प्रबंधन की तरफ से सारी तैयारी कर ली गयी थी. स्कूल में बच्चों की क्षमता के अनुसार प्रैक्टिकल की परीक्षा के लिए अलग-अलग समय तय किया गया था. बोर्ड की ओर से एक्सटर्नल भेजे गये थे. 30 अंक के थे पेपर 30 अंकों के लिए होने वाली इस परीक्षा के पेपर भी बोर्ड के पास भेजे जायेंगे. प्रोजेक्ट के मार्क्स स्कूल स्तर पर ही दिये जायेंगे. एक अप्रैल तक परीक्षा होगी. आइसीएसइ और आइएससी की परीक्षा के लिए होम सेंटर बनाये गये हैं, जबकि सीबीएसइ की दसवीं और बारहवीं के परीक्षा के लिए शहर में चार परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. मैट्रिक की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड बांटना शुरू झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से मैट्रिक की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड बांटे जाने का काम शुरू हो गया है. जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में सोमवार से एडमिट कार्ड बांटे जा रहे हैं. अगले सप्ताह से मैट्रिक की परीक्षा शुरू हो रही है. उधर इस बार मॉडल प्रश्न पत्र काफी देर से तैयार किये जाने के चलते उसे बांटने में भी देरी हुई. इसका असर रिजल्ट पर पड़ने के आसार हैं.

Next Article

Exit mobile version