प्रीमियम तत्काल कोटे में और 10 ट्रेनें शामिल
जो ट्रेनें शामिल हुई टाटा- यशवंतपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस, हावड़ा- एलटीटी ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस, हावड़ा- पोरबंदर ओखा एक्सप्रेस, हावड़ा- मुंबई सीएसटी एक्सप्रेस.वरीय संवाददाता जमशेदपुरटाटानगर- यशवंतपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस समेत 10 ट्रेनों में तत्काल कोटे में से 50 फीसदी सीटों को प्रीमियम तत्काल कोटे में शामिल किया गया है. जिनमें टाटानगर से खुलने वाली औैर यहां होकर चलने वाली […]
जो ट्रेनें शामिल हुई टाटा- यशवंतपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस, हावड़ा- एलटीटी ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस, हावड़ा- पोरबंदर ओखा एक्सप्रेस, हावड़ा- मुंबई सीएसटी एक्सप्रेस.वरीय संवाददाता जमशेदपुरटाटानगर- यशवंतपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस समेत 10 ट्रेनों में तत्काल कोटे में से 50 फीसदी सीटों को प्रीमियम तत्काल कोटे में शामिल किया गया है. जिनमें टाटानगर से खुलने वाली औैर यहां होकर चलने वाली चार ट्रेनें शामिल हंै. दपू रेलवे के मुख्य वाणिज्य प्रबंधक (सीसीएम) ने इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी किया है. इधर, प्रीमियम तत्काल कोटे से मिलने वाले बर्थ के लिए यात्रियों को सामान्य से डेढ़ से दोगुना खर्च करना पड़ेगा. प्रीमियम तत्काल कोटे से मिलने वाला बर्थ इ-टिकट(इंटरनेट के माध्यम से केवल) से आसानी से 15 दिन से पूर्व से मिल सकेगा. जिसमें डायनेमिक चार्ज (दिन प्रीमियम तत्काल का शुल्क) लगेगा, इसके बाद टिकट का शुल्क बढ़ता जायेगा.