छगनलाल दयालजी ज्वेलर्स की 97वां वर्षगांठ पर विशेष छूट फोटो छगनलाल के नाम से है

11 से 18 फरवरी तक मनेगा उत्सवसंवाददाता, जमशेदपुर : बिष्टुपुर डायगनल रोड स्थित छगनलाल दयालजी ज्वेलर्स अपना 97वां वर्षगांठ मना रहा है. इसे लेकर शोरूम में एक सप्ताह का उत्सव मनाया जायेगा. 11 से 18 फरवरी तक चलने वाले इस उत्सव के दौरान शोरूम में खरीदारी करने वाले ग्राहकों को भारी छूट व विशेष उपहार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 9, 2015 10:03 PM

11 से 18 फरवरी तक मनेगा उत्सवसंवाददाता, जमशेदपुर : बिष्टुपुर डायगनल रोड स्थित छगनलाल दयालजी ज्वेलर्स अपना 97वां वर्षगांठ मना रहा है. इसे लेकर शोरूम में एक सप्ताह का उत्सव मनाया जायेगा. 11 से 18 फरवरी तक चलने वाले इस उत्सव के दौरान शोरूम में खरीदारी करने वाले ग्राहकों को भारी छूट व विशेष उपहार देने की योजना है. इसके तहत 25 हजार या इससे अधिक की खरीदारी पर ग्राहकों को एक कूपन दिया जायेगा. प्रतिदिन संध्या 7.30 बजे कूपन का ड्रा निकाला जायेगा. जिसमें विजेता को हीरे की अंगूठी दी जायेगी. इसके साथ ही हीरे के गहनों की खरीद पर मेकिंग चार्ज में 50 प्रतिशत एवं सोने के गहनों के मेकिंग चार्ज में 15 प्रतिशत की छूट दी जायेगी. यह जानकारी देते हुए शोरूम के संचालक मनीष आडेसरा ने बताया कि छगनलाल दयाल जी ज्वेलर्स में 10 हजार रुपये से हीरों के गहनों की रेंज उपलब्ध है. इस शो रूम में हीरे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रमाणित हंै. श्री आडेसरा ने बताया कि चांदी के आइटमों के लिए विशेष रूप से निर्मित शोरूम छगनलाल सिल्वर में खरीदारी करने पर भी ग्राहकों को छूट की सुविधा मिलेगी.

Next Article

Exit mobile version