बारीडीह में भगवान बालाजी का प्राण प्रतिष्ठा समारोह संपन्न

गरुड़ वाहन पर भ्रमण को निकले भगवान (फोटो दुबेजी की होगी)लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर बारीडीह विजया गार्डेन के पास नव निर्मित श्री वेंकटेश्वर स्वामी बालाजी मंदिरम् में चल रहा प्राण प्रतिष्ठा समारोह सोमवार को महदाशीर्वादम के साथ संपन्न हो गया. सुबह छह बजे भगवान बालाजी की सुप्रभात सेवा के साथ शुरू हुए अनुष्ठान के तहत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 9, 2015 10:03 PM

गरुड़ वाहन पर भ्रमण को निकले भगवान (फोटो दुबेजी की होगी)लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर बारीडीह विजया गार्डेन के पास नव निर्मित श्री वेंकटेश्वर स्वामी बालाजी मंदिरम् में चल रहा प्राण प्रतिष्ठा समारोह सोमवार को महदाशीर्वादम के साथ संपन्न हो गया. सुबह छह बजे भगवान बालाजी की सुप्रभात सेवा के साथ शुरू हुए अनुष्ठान के तहत सहस्र नामार्चना, चतुर्वेद स्वास्ति का आयोजन किया गया. 40 पंडितों ने कराये अनुष्ठानशाम चार बजे से भगवान की गरुड़ वाहन सेवा शुरू हुई. जिसमें भगवान बालाजी की भव्य शोभा यात्रा निकाली गयी. उसके बाद द्वादश आराधना और पुष्प यागम का आयोजन किया गया. अंत में महाशीर्वचनम के साथ पांच दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा समारोह पूरा हो गया. इसमें देश के विभिन्न भागों के 40 पंडितों के दल ने हैदराबाद के पं नरसिंह आचार्यलु के नेतृत्व में अनुष्ठान संपन्न कराये. मंदिर समिति के संस्थापक ट्रस्टी विनोद बहल, ई श्रीनिवास शास्त्री, मानद सचिव के मुकुंद राव के अलावा पू वेंकट राव, आदि लक्ष्मी, डी डेमुल्लु, एन श्रीनिवास, एस नरसिंह राव, ई रामाराव आदि ने इसमें अहम भूमिका निभायी.