झामुमो ने जमशेदपुर प्रखंड पर बोला हल्ला ( फोटो जमशेदपुर ब्लॉक )
राज्यपाल के नाम मांग पत्र सीओ को सौंपासरकार के खिलाफ की नारेबाजीजमशेदपुर : झामुमो प्रखंड समिति ने भूमि अधिग्रहण अध्यादेश-2015 को लागू करने व स्थानीयता नीति लागू किये बिना नियुक्ति किये करने के विरोध में जमशेदपुर प्रखंड कार्यालय पर हल्ला बोल कार्यक्रम किया. कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. झामुमो नेताओं ने कहा […]
राज्यपाल के नाम मांग पत्र सीओ को सौंपासरकार के खिलाफ की नारेबाजीजमशेदपुर : झामुमो प्रखंड समिति ने भूमि अधिग्रहण अध्यादेश-2015 को लागू करने व स्थानीयता नीति लागू किये बिना नियुक्ति किये करने के विरोध में जमशेदपुर प्रखंड कार्यालय पर हल्ला बोल कार्यक्रम किया. कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. झामुमो नेताओं ने कहा कि भूमि अधिग्रहण बिल जनविरोधी है. इससे यहां की जनता का विनाश व विस्थापन होगा. उन्होंने कहा कि हमारी जमीन रहेगी, तभी हमारी पहचान रहेगी. कार्यक्रम के पश्चात झामुमो ने राज्यपाल के नाम एक मांग पत्र सीओ को सौंपा. जो मौजूद थेप्रखंड अध्यक्ष फणीभूषण महतो, जाकता सोरेन, भूपति सरदार, बहादुर किस्कू, संजीव सरदार, बाबूलाल सोरेन, मन्नवर हुसैन, राजकुमार सिंह, सुरेन मुर्मू, मुमताजुद्दीन, लोगेन सोरेन, कामेश्वर सोरेन, छोटे माझी, राज कुदादा, आनंद हांसदा, लालू लोहार, छीता सोरेन, बाल्ही मार्डी, ममता देवी, सुनीता नाग, सलमा सोरेन, माधुरी सरदार, अमर टुडू व अन्य.