हेल्थ बुलेटिन डॉ पंकज कुमार

डॉ पंकज कुमार, जनरल फिजिशियनमलेरिया : मच्छरदानी का इस्तेमाल करेंमलेरिया मादा एनाफेलिस मच्छर के काटने से होता है. इसकी वजह से रह-रहकर बुखार आता है. कमजोरी और बदन दर्द करता है. यह इसके आम लक्षण हैं. ऐसे लक्षण दिखायी देने पर डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए. इससे बचाव के लिए घर के आस-पास सफाई पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 9, 2015 10:03 PM

डॉ पंकज कुमार, जनरल फिजिशियनमलेरिया : मच्छरदानी का इस्तेमाल करेंमलेरिया मादा एनाफेलिस मच्छर के काटने से होता है. इसकी वजह से रह-रहकर बुखार आता है. कमजोरी और बदन दर्द करता है. यह इसके आम लक्षण हैं. ऐसे लक्षण दिखायी देने पर डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए. इससे बचाव के लिए घर के आस-पास सफाई पर ध्यान देना चाहिए. टेंकर व कूलर में पानी जमा नहीं होने देना चाहिए. सोते समय मच्छरदानी का इस्तेमाल करना चाहिए. ड्रेनेज सिस्टम बनाना चाहिए. ताकि घर के आस पास के इलाके में पानी ना ठहरे. इस तरह से इस बीमारी से बचा जा सकता है. बीमारी- मलेरियालक्षण- बार-बार बुखार आना. कमजोरी व शरीर में दर्द. उपाय- टेंकर व कूलर में पानी जमा नहीं होने दें, मच्छरदानी का इस्तेमाल करें, डॉक्टर की सलाह लें.