कुरान व हदीस इसलाम की बुनियाद: अबुल आरिफ

जमशेदपुर: कुरान एवं हदीस इसलाम धर्म की बुनियाद है. इसलाम धर्म मानने वाले इन्हीं दोनों ग्रंथों को मानते हैं और उस पर अमल करते हैं. दोनों ग्रंथों पर हर व्यक्ति अमल कर सकता है. ... इसे केवल मुसलमानों के लिए समझना गलत है. यह पूरी इंसानियत के लिए है. यह बातें जमात ए इसलामी के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 10, 2015 8:03 AM
जमशेदपुर: कुरान एवं हदीस इसलाम धर्म की बुनियाद है. इसलाम धर्म मानने वाले इन्हीं दोनों ग्रंथों को मानते हैं और उस पर अमल करते हैं. दोनों ग्रंथों पर हर व्यक्ति अमल कर सकता है.

इसे केवल मुसलमानों के लिए समझना गलत है. यह पूरी इंसानियत के लिए है. यह बातें जमात ए इसलामी के कोल्हान प्रभारी अबुल आरिफ ने धातकीडीह स्थित एक होटल में पैगंबर मोहम्मद(स. अ.) सब के लिए कार्यक्रम के दौरान कही. जमात ए इसलामी द्वारा पूरे राज्य में 6 से 15 फरवरी तक दस दिवसीय सीरत मुहिम चलाया जा रहा है.

कार्यक्रम संचालक अमीर मकामी जमशेदपुर जफर इमाम ने कहा कि नबी करीम की सीरत को आम जन तक पहुंचाना ही इस मुहिम का मकसद है. इसके अंतर्गत अलग-अलग स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं और लोगों को नबी की सीरत एवं उनके उपदेशों को समझने की आह्वान किया जा रहा है. नबी की जीवनी और उनके उपदेश किताब के रूप में हर भाषा में उपलब्ध है. कार्यक्रम क संचालन मोख्तार अहमद ने किया.