टाटा वर्कर्स यूनियन: चुनाव की अधिसूचना जारी, आदर्श आचारसंहिता लागू, यूनियन चुनाव 9 मार्च को
जमशेदपुर: झारखंड हाइकोर्ट के आदेश के आलोक में उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल ने टाटा वर्कर्स यूनियन चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी है. यूनियन का चुनाव 9 मार्च को होगा, जबकि 10 मार्च को मतगणना का काम पूरा किया जायेगा. इसके लिए पूरा चुनावी कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है. साथ ही चुनाव आचार संहिता […]
जमशेदपुर: झारखंड हाइकोर्ट के आदेश के आलोक में उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल ने टाटा वर्कर्स यूनियन चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी है. यूनियन का चुनाव 9 मार्च को होगा, जबकि 10 मार्च को मतगणना का काम पूरा किया जायेगा. इसके लिए पूरा चुनावी कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है. साथ ही चुनाव आचार संहिता भी लागू कर दी गयी है. उपायुक्त ने अलग-अलग कामों के लिए कमेटी भी बना दी है. पारदर्शी तरीके से चुनाव कराने के लिए एडीसी सुनील कुमार को प्रभार दिया गया है. एडीसी को निर्वाची पदाधिकारी, जबकि डीडीसी लालमोहन महतो को पर्यवेक्षक बनाया गया है.
एसडीओ करेंगे मतदाता सूची का प्रकाशन: चुनाव को लेकर मतदान केंद्र और मतदाता सूची का प्रकाशन करने की जवाबदेही एसडीओ प्रेमरंजन की होगी. यूनियन के सदस्यों की सूची को देखते हुए मतदान केंद्र विखंडित कर मतदाता सूची तैयार की जायेगी. एसडीओ द्वारा सारे दावा व आपत्ति का निष्पादन किया जायेगा. एसडीओ के कार्यालय को ही नोडल कार्यालय बनाया गया है.
मतगणना 10 को
कार्यक्रम तिथि दिन
आचार संहिता लागू 9 फरवरी सोमवार
कमेटी मेंबर के निर्वाचन क्षेत्र प्रारूप का प्रकाशन 15 फरवरी रविवार
निर्वाचन क्षेत्र पर दावा व आपत्ति का अंतिम दिन 17 फरवरी मंगलवार
दावा व आपत्ति का निष्पादन कर अंतिम प्रकाशन 19 फरवरी गुरुवार
नामांकन फॉर्म, प्रस्तावक व जमा राशि पर अधिसूचना 19 फरवरी गुरुवार
निर्देशन पत्र के सुरक्षित जमा राशि पर आपत्ति 21 फरवरी शनिवार
कमेटी मेंबरों के मतदाता सूची के प्रारूप प्रकाशन 22 फरवरी रविवार
नामांकन फॉर्म, प्रस्तावक व जमा राशि पर अंतिम अधिसूचना 23 फरवरी सोमवार
निर्वाचन के लिए मतदाता सूची की आपत्ति जमा की अंतिम तिथि 23 फरवरी सोमवार
निर्वाचन सूची की आपत्ति का निष्पादन 25 फरवरी बुधवार
निर्वाची पदाधिकारी द्वारा निर्वाचन की अधिसूचना 26 फरवरी गुरुवार
कमेटी मेंबर के चुनाव के लिए नामांकन 28 फरवरी शनिवार
नामांकन फॉर्म की स्क्रूटनी 2 मार्च सोमवार
नामांकन वापसी लेने की अंतिम तारीख 4 मार्च बुधवार
मतदान 9 मार्च सोमवार
कमेटी मेंबर के लिए मतगणना और परिणाम 10 मार्च मंगलवार
निर्वाचित कमेटी मेंबरों की पहली बैठक 10 मार्च मंगलवार
ऑफिस बियररों के चुनाव के लिए नामांकन 10 मार्च मंगलवार
ऑफिस बियररों के चुनाव के लिए मतदान 10 मार्च मंगलवार
ऑफिस बियररों के चुनाव के लिए मतगणना 10 मार्च मंगलवार
निर्वाचन प्रक्रिया समाप्त करने की अंतिम तिथि 13 मार्च शुक्रवार
निर्वाचन क्षेत्र पर सहमति नहीं बनी तो ग्लोबल चुनाव
टाटा वर्कर्स यूनियन के चुनाव में पहली जीत लोगों को निर्वाचन क्षेत्र निर्धारण में ही मिल जाती है. यही वजह है कि इस पर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं. एडीसी सुनील कुमार की अध्यक्षता में इसके लिए एक कमेटी बनायी गयी है. इसमें डीएलसी एसएस पाठक, आइटीडीए के परियोजना निदेशक परमेश्वर भगत, जिला आपूर्ति पदाधिकारी दिलीप कुमार तिवारी, एसडीओ प्रेमरंजन को शामिल किया गया है. इसको लेकर कहा गया है कि पहले कोशिश की जायेगी कि यूनियन के सदस्यों का बेहतर प्रतिनिधित्व दिया जाये. इसके लिए निर्वाचन क्षेत्र बनाने की कोशिश होगी. अगर नहीं बन सकेगी तो ग्लोबल चुनाव (वोटों के बंटवारे 214 सीटों में) कराया जायेगा. यह सारा काम एडीसी कार्यालय में ही संपादित कराया जायेगा. उपायुक्त ने अपने आदेश में कहा है कि यूनियन के वर्तमान कमेटी मेंबर या ऑफिस बियररों की भूमिका सिर्फ दावा व आपत्ति दर्ज करने के अतिरिक्त कोई अन्य नहीं होगी.