टाटा वर्कर्स यूनियन: निर्वाची पदाधिकारी ने थमाया नोटिस, आचार संहिता में फंसे डिंडा

जमशेदपुर: आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के आरोप में टाटा वर्कर्स यूनियन के महामंत्री बीके डिंडा को नोटिस जारी किया गया है. एसडीसी सह निर्वाची पदाधिकारी की ओर से नोटिस जारी कर उनसे जवाब मांगा गया है. डिंडा ने टाटा वर्कर्स यूनियन चुनाव में निर्वाचन क्षेत्र को लेकर अखबारों में बयान दिया था. इसी बयान पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 11, 2015 8:00 AM
जमशेदपुर: आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के आरोप में टाटा वर्कर्स यूनियन के महामंत्री बीके डिंडा को नोटिस जारी किया गया है. एसडीसी सह निर्वाची पदाधिकारी की ओर से नोटिस जारी कर उनसे जवाब मांगा गया है. डिंडा ने टाटा वर्कर्स यूनियन चुनाव में निर्वाचन क्षेत्र को लेकर अखबारों में बयान दिया था.

इसी बयान पर उन्हें मंगलवार को नोटिस दिया गया है. टाटा वर्कर्स यूनियन चुनाव के लिए क्षेत्र का निर्धारण अभी नहीं हुआ है.

सदस्यों से दावा और आपत्ति की मांग की गयी है. जहां वे अपनी बातों को रख सकते हैं. इसके बावजूद यूनियन महामंत्री बीके डिंडा ने निर्वाचन क्षेत्र को लेकर अखबारों में बयान दिया. प्रशासन का मानना है कि बयानबाजी के जरिये चुनाव की निष्पक्षता प्रभावित करने का प्रयास किया गया है. इधर, शाम में बीके डिंडा ने जिले के डीसी, एसडीसी सह निर्वाची पदाधिकारी से मुलाकात की.

Next Article

Exit mobile version