रांची में घटा किराया फिर शहर में क्यों नहीं

जमशेदपुर: डीजल की कीमत 13. 49 रु घटने के बाद रांची में डीजल ऑटो के किराये में एक रुपये से पांच रुपये तक कमी की गयी है. डीजल ऑटो चालक महासंघ के संस्थापक दिनेश सोनी की अध्यक्षता में उक्त निर्णय लिया गया. ऐसे में सवाल उठता है कि रांची में ऑटो का किराया कम हो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 11, 2015 8:00 AM
जमशेदपुर: डीजल की कीमत 13. 49 रु घटने के बाद रांची में डीजल ऑटो के किराये में एक रुपये से पांच रुपये तक कमी की गयी है. डीजल ऑटो चालक महासंघ के संस्थापक दिनेश सोनी की अध्यक्षता में उक्त निर्णय लिया गया. ऐसे में सवाल उठता है कि रांची में ऑटो का किराया कम हो सकता है, फिर जमशेदपुर में क्यों नहीं. इधर क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार (आरटीए) राजेश कुमार बरवार ने सभी ऑटो एसोसिएशन को दो दिनों में पुराने व नये भाड़े की सूची सौंपने का निर्देश दिया है.
डीजल का दाम बढ़ने पर 3 रुपये बढ़ा था किराया
शहर में ऑटो चालकों ने डीजल का दाम 61. 03 रु होने पर किराया 5 रुपये से बढ़कर पहले स्टॉपेज पर 8 रुपये कर दिया था. 13. 49 रु की कमी होने के बाद शहर में डीजल का दाम घटकर 48. 04 रु होने पर ऑटो चालक अब भी पहले स्टॉपेज का भाड़ा 8 रुपये वसूल रहे हैं.