राकेश्वर पांडेय के नेतृत्व में चुनाव कराने का निर्णय
-ऑल इंडिया कन्वाई वर्कर्स यूनियन की हुई बैठक-चुनाव होने तक भंग रहेगी यूनियन की कमेटीसंवाददाता, जमशेदपुर पुराने कोर्ट परिसर में मंगलवार को ऑल इंडिया कन्वाई वर्कर्स यूनियन की एक बैठक यूनियन के अध्यक्ष अमरनाथ चौबे की अध्यक्षता में हुई. बैठक में उपस्थित यूनियन के 975 कन्वाई चालकों को एक शपथ पत्र के माध्यम से सच्चाई […]
-ऑल इंडिया कन्वाई वर्कर्स यूनियन की हुई बैठक-चुनाव होने तक भंग रहेगी यूनियन की कमेटीसंवाददाता, जमशेदपुर पुराने कोर्ट परिसर में मंगलवार को ऑल इंडिया कन्वाई वर्कर्स यूनियन की एक बैठक यूनियन के अध्यक्ष अमरनाथ चौबे की अध्यक्षता में हुई. बैठक में उपस्थित यूनियन के 975 कन्वाई चालकों को एक शपथ पत्र के माध्यम से सच्चाई से अवगत कराया गया. सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि राकेश्वर पांडे महासचिव इंटक, झारखंड प्रदेश के मार्गदर्शन में ऑल इंडिया कन्वाई वर्कर्स यूनियन का चुनाव कराया जायेगा. उन्होंने कहा कि जब तक चुनाव नहीं होता है, तब तक यूनियन की कमेटी भंग रहेगी. अगर अब भी कोई अपने को यूनियन का पदाधिकारी कहता है तो वह अवैध माना जायेगा. उन्होंने कहा कि यूनियन का चुनाव 2010 में संपन्न हुआ था, जिसका कार्यकाल 2011 में समाप्त हो गया. इस संबंध में संबंधित सभी पक्ष टाटा मोटर्स प्रबंधन, टीटीसीए प्रबंधन एवं प्रशासनिक विभाग को पत्र के माध्यम से अवगत कराने का निर्णय लिया गया.