profilePicture

आरसेटी का बकरी पालन शिविर आरंभ (10 आरसेटी)

उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर बैंक ऑफ इंडिया द्वारा प्रायोजित स्टार स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) में छह दिवसीय नि:शुल्क बकरी पालन प्रशिक्षण शिविर का उदघाटन किया गया. बोड़ाम प्रखंड के अंचल में बीडीओ सुनील कुमार प्रजापति (मुख्य अतिथि) ने शिविर का उद्घाटन किया. इस अवसर पर रिसोर्स पर्सन नरहरि, माला कुमारी, निशा कुमारी और प्रदिप्तो चक्र वर्ती […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 11, 2015 11:02 AM

उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर बैंक ऑफ इंडिया द्वारा प्रायोजित स्टार स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) में छह दिवसीय नि:शुल्क बकरी पालन प्रशिक्षण शिविर का उदघाटन किया गया. बोड़ाम प्रखंड के अंचल में बीडीओ सुनील कुमार प्रजापति (मुख्य अतिथि) ने शिविर का उद्घाटन किया. इस अवसर पर रिसोर्स पर्सन नरहरि, माला कुमारी, निशा कुमारी और प्रदिप्तो चक्र वर्ती उपस्थित थे. इस कार्यशाला में 30 युवितयों (प्रशिक्षणार्थियों) ने हिस्सा लिया. माला कुमारी ने बताया कि वर्ष 2014-2015 में 21 प्रशिक्षण कार्यक्र मों के माध्यम से 581 ग्रामीण युवक – युवितयों को प्रशिक्षित किया गया है. अब तक कुल 133 प्रशिक्षण कार्यक्र म आयोजित किये जा चुके हैं, जिसमें 3867 युवक – युवितयों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है. फरवरी में अगरबती निर्माण, बकरी पालन व कंप्यूटर बेसिक, मार्च में सब्जी नर्सरी, फ्लोरी कल्चर, पोल्ट्री फार्मिंग, मछली पालन एवं जनरल इडीपी का नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जायेगा. इसमें बीपीएल वर्ग को प्राथमिकता दी जायेगी. इच्छुक ग्रामीण बेरोजगार युवक एवं युवितयां टेल्को टाउन शाखा कार्यालय में आवेदन जमा करायें.

Next Article

Exit mobile version