गुणवत्ता में छोटी से छोटी बातों का रखें ध्यान : बोरवंकर
बोरवंकर ने किया टाटा मोटर्स जमशेदपुर प्लांट का दौरासंवाददाता, जमशेदपुरटाटा मोटर्स के कार्यकारी निदेशक एसबी बोरवंकर ने जमशेदपुर प्लांट का दौरा किया. उनका यह रूटीन दौरा था जिसमें क्वालिटी पर उन्होंने विभागीय पदाधिकारियों से जानकारी ली. उन्होंने क्वलिटी पर और भी ध्यान देने व छोटी-छोटी बातों पर ध्यान रखने की सलाह दी. बोरवंकर क्वालिटी विभाग […]
बोरवंकर ने किया टाटा मोटर्स जमशेदपुर प्लांट का दौरासंवाददाता, जमशेदपुरटाटा मोटर्स के कार्यकारी निदेशक एसबी बोरवंकर ने जमशेदपुर प्लांट का दौरा किया. उनका यह रूटीन दौरा था जिसमें क्वालिटी पर उन्होंने विभागीय पदाधिकारियों से जानकारी ली. उन्होंने क्वलिटी पर और भी ध्यान देने व छोटी-छोटी बातों पर ध्यान रखने की सलाह दी. बोरवंकर क्वालिटी विभाग के प्रमुख भी हैं इसलिए क्वालिटी पर उनका अधिक फोकस रहता है. जमशेदपुर प्लांट के फाइनल, प्लांट वन, वर्ल्ड ट्रक समेत अन्य विभागों में जाकर उन्होंने जॉब को देखा. उनके दौरे में क्वालिटी विभाग की किरण नरेंद्रन समेत अन्य शामिल थे.