पूर्वी क्षेत्र सीनियर महिला क्रिकेट टीम घोषित
झारखंड की प्रियंका संवैया टीम में शामिलजमशेदपुर. कोलकाता में 18 फरवरी से तीन मार्च तक होनेवाली सीनियर महिला अंतर जोन दो दिवसीय क्रिकेट चैंपियनशिप के लिए पूर्वी क्षेत्र टीम की घोषणा कर दी गयी है.पूर्वी क्षेत्र टीम इस प्रकार है : प्रमिता रॉय (बंगाल), माधुरी मेहता व कादंबिनी महाकुड (दोनों ओडि़शा), अनिता लोधी (असम), मंदिरा […]
झारखंड की प्रियंका संवैया टीम में शामिलजमशेदपुर. कोलकाता में 18 फरवरी से तीन मार्च तक होनेवाली सीनियर महिला अंतर जोन दो दिवसीय क्रिकेट चैंपियनशिप के लिए पूर्वी क्षेत्र टीम की घोषणा कर दी गयी है.पूर्वी क्षेत्र टीम इस प्रकार है : प्रमिता रॉय (बंगाल), माधुरी मेहता व कादंबिनी महाकुड (दोनों ओडि़शा), अनिता लोधी (असम), मंदिरा महापात्रा (बंगाल), स्वागतिका रथ (ओडि़शा), झूलन गोस्वामी, कप्तान (बंगाल), सुश्री दिव्यदर्शिनी (ओडि़शा), साइका इशाक (बंगाल), रितु सिंह (ओडि़शा), रीमा चक्रवर्ती (त्रिपुरा), ब्यूटी मंडल (बंगाल), प्रियंका संवैया (झारखंड), मधुस्मिता बेहरा व सरिता मेहर (दोनों ओडि़शा).