टाटा स्टील ने घोषित किया संस्थापक दिवस का थीम

समारोह का थीम ‘अनफोल्डिंग ए न्यू स्टोरी’ रखा जमशेदपुर. जमशेदजी नसरवान जी टाटा की 176वीं जयंती को खास बनाने में जुटी टाटा स्टील ने संस्थापक दिवस के लिए अपना थीम घोषित कर दिया है. कंपनी की इंट्रानेट पर दी गयी जानकारी के अनुसार आगामी 3 मार्च को आयोजित होने जा रहे समारोह का थीम ‘अनफोल्डिंग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 11, 2015 11:02 AM

समारोह का थीम ‘अनफोल्डिंग ए न्यू स्टोरी’ रखा जमशेदपुर. जमशेदजी नसरवान जी टाटा की 176वीं जयंती को खास बनाने में जुटी टाटा स्टील ने संस्थापक दिवस के लिए अपना थीम घोषित कर दिया है. कंपनी की इंट्रानेट पर दी गयी जानकारी के अनुसार आगामी 3 मार्च को आयोजित होने जा रहे समारोह का थीम ‘अनफोल्डिंग ए न्यू स्टोरी’ रखा गया है. आगामी तीन मार्च को होने वाले मुख्य समारोह में रतन टाटा एवं समूह के चेयरमैन साइरस मिस्त्री तथा के शहर आने का कार्यक्र म है.