साजिश करने वाले को सबक सिखायंे : बीबी सिंह
वरीय संवाददाता, जमशेदपुर हक छीनने वाले को पहचान कर उनको इस चुनाव में सबक सिखायें. यह अपील कमेटी मेंबर बीबी सिंह ने की. श्री सिंह ने बिष्टुपुर स्थित आवास पर बैठक की. बैठक में कहा कि गोपाल बाबू के बाद से लगातार यूनियन को कमजोर करने की कोशिश की जा रही है. इन लोगों ने […]
वरीय संवाददाता, जमशेदपुर हक छीनने वाले को पहचान कर उनको इस चुनाव में सबक सिखायें. यह अपील कमेटी मेंबर बीबी सिंह ने की. श्री सिंह ने बिष्टुपुर स्थित आवास पर बैठक की. बैठक में कहा कि गोपाल बाबू के बाद से लगातार यूनियन को कमजोर करने की कोशिश की जा रही है. इन लोगों ने अपील की कि इस चुनाव में वहीं नेता को ल ायेंगे, जो मजदूर के लिए त्याग किया है. उन्होंने कहा कि पीएन सिंह का को-ऑप्शन करना जरूरी है. मीटिंग में बीबी सिंह,जे आदिनारायण, कृष्णा प्रसाद, अजीत लकड़ा, अरुण कुमार, छोटेलाल, मनोज कुमार सिंह, सुनील सिंह, आइबी सिंह समेत अन्य लोग उपस्थित थे. पीएन सिंह खेमा ने की चुनावी समीक्षाटाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष पीएन सिंह और उनकी टीम के लोगों ने बुधवार को समीक्षा बैठक की. बैठक में जिला प्रशासन के फैसले और चुनावी प्रक्रिया को बेहतर तरीके से कराने के लिए जिला प्रशासन को बधाई दी गयी. बैठक में संजीव चौधरी टुन्नू, सुबोध श्रीवास्तव, शाहनवाज आलम, सतीश सिंह, आर रवि प्रसाद, आरके सिंह, भगवान सिंह समेत अन्य लोग उपस्थित थे.