चाईबासा व घाटशिला के लिए
एमजीएम अस्पताल : आउटसोर्स पर 15 तक होगी बहालीसंवाददाता, जमशेदपुर एमजीएम अस्पताल में आउटसोर्स से बहाली के लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ठेकेदार को वर्क आर्डर दे दिया गया है. 15 फरवरी तक सभी स्टाफ की बहाली कर काम शुरू करने का निर्देश दिया गया है. आउट सोर्स से बहाली के लिए अस्पताल कमेटी ने […]
एमजीएम अस्पताल : आउटसोर्स पर 15 तक होगी बहालीसंवाददाता, जमशेदपुर एमजीएम अस्पताल में आउटसोर्स से बहाली के लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ठेकेदार को वर्क आर्डर दे दिया गया है. 15 फरवरी तक सभी स्टाफ की बहाली कर काम शुरू करने का निर्देश दिया गया है. आउट सोर्स से बहाली के लिए अस्पताल कमेटी ने श्रीराम इंटरप्राइजेज, खड़ंगाझार व एडवांस बिजनेस कॉरपोरेट, सुखी भवन, घोड़ाबांधा को टेंडर दिया है. अस्पताल में बहाली करने का आदेश ठेकेदारों को दिया गया है.अस्पताल अधीक्षक डा. आरवाई चौधरी ने कहा कि अस्पताल में स्टाफ की कमी है. ज्ञात हो कि 550 बेड वाले एमजीएम अस्पताल में वर्तमान में 52 नर्स हैं जबकि 400 नर्स के पद स्वीकृत हैं.किन पदों पर कितनी बहालीए ग्रेड नर्स- 24ड्रेसर – 09ऑपरेशन थियेटर सहायक – 08कक्ष सेवक – 07माली- 01कुक – 02कुक सहायक – 04फॉर्मासिस्ट – 01इसीजी टेक्नीशियन – 01