छात्राओं ने देखा परमाणु खनिज निदेशालय (फोटो : 10 केसीसी)
– सेंट्रल करीमिया प्लस टू हाई स्कूलवरीय संवाददाता, जमशेदपुरसेंट्रल करीमिया प्लस टू हाई स्कूल की छात्राओं ने भौगोलिक भ्रमण के तहत मंगलवार को खासमहल स्थित परमाणु खनिज निदेशालय का दौरा किया. इस दौरान उनके साथ शिक्षक डॉ आले अली, हाफिज आरिफ, खाजा मुजीब, कुतुबुद्दीन, तलत बेगम, जीनत नाज व जमीला खातून मौजूद थीं. निदेशालय परिसर […]
– सेंट्रल करीमिया प्लस टू हाई स्कूलवरीय संवाददाता, जमशेदपुरसेंट्रल करीमिया प्लस टू हाई स्कूल की छात्राओं ने भौगोलिक भ्रमण के तहत मंगलवार को खासमहल स्थित परमाणु खनिज निदेशालय का दौरा किया. इस दौरान उनके साथ शिक्षक डॉ आले अली, हाफिज आरिफ, खाजा मुजीब, कुतुबुद्दीन, तलत बेगम, जीनत नाज व जमीला खातून मौजूद थीं. निदेशालय परिसर में वैज्ञानिक अर्जुन पांडा व एमके शांडिल्य ने छात्राओं को विस्तृत जानकारी दी. उन्हें झारखंड में इस निदेशालय व इसकी गतिविधियों के बारे में बताया. छात्राओं ने निदेशालय स्थित कैमेस्ट्री, रिमोट सेंसिंग, फिजिक्स व जियोलॉजी लैब सहित वहां की गतिविधियों की जानकारी ली. इस दौरान निदेशक डॉ अजय कुमार ने छात्राओं को कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर जानकारी दी.