्आप ने मनाया जश्न, बजे ढोल-नगाड़े

दिल्ली विधानसभा चुनाव फोटो है संवाददाता, जमशेदपुर दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की जीत पर ‘आप’ सदस्यों ने साकची गोलचक्कर पर ढोल- नगाड़े के साथ जश्न मनाया.नेताओं ने कहा कि दिल्ली के बाद अब आने वाले दिनों में बिहार, पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश तक पार्टी दमदार प्रदर्शन करेगी. इस मौके पर केसी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 11, 2015 11:02 AM

दिल्ली विधानसभा चुनाव फोटो है संवाददाता, जमशेदपुर दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की जीत पर ‘आप’ सदस्यों ने साकची गोलचक्कर पर ढोल- नगाड़े के साथ जश्न मनाया.नेताओं ने कहा कि दिल्ली के बाद अब आने वाले दिनों में बिहार, पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश तक पार्टी दमदार प्रदर्शन करेगी. इस मौके पर केसी मार्डी, ओम प्रकाश सिंह, सुमंत चौधरी, शंभु सिंह, राजकुमार पासवान, आरपी सिंह, कुंदन भगत, सुरजीत सिंह, महेश सिंह, पंकज, उपेंद्र, हिकिमुद्दीन, चंदन सिंह, काशिफ रजा समेत कई अन्य लोग उपस्थित थे. इधर, साकची गोलचक्कर पर ही क्रांति सिंह के नेतृत्व में 67 किलो लड्डू का वितरण किया गया. इस दौरान विजेंद्र शर्मा, एकरामुल हक, हरिओम तिवारी, रमेश प्रसाद, अप्पू तिवारी, निर्भय सिंह, प्रशांत सिंह समेत कई अन्य लोग उपस्थित थे. ———ईमानदार और स्वच्छ राजनीति की शुरुआत : केसी मार्डी आप के कोल्हान प्रभारी केसी मार्डी ने कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में जनता ने भाजपा और कांग्रेस दोनों ही राष्ट्रीय पार्टी को नकार दिया है. अब देश में स्वच्छ और ईमानदार राजनीति की शुरुआत हो गयी है. धन तंत्र पर लोकतंत्र की विजय हुई है.बर्मामाइंस में आतिशबाजी जन सत्याग्रह संस्था की ओर से आप की जीत पर बर्मामाइंस स्थित कार्यालय में जश्न मनाया गया तथा आतिशबाजी कर मिठाई बांटी गयी. इस मौके पर मनजीत मिश्रा, महेश पासवान, संजय सिंह, कमलजीत कौर, पप्पू यादव, सरिता देवी, राजेश झा, दारा यादव, दुर्गा रजक, सोनी सिंह समेत कई अन्य लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version