धर्म परिवर्तन का झूठा केस करने का आरोप (फोटो : दूबे जी 6)
– झारखंड अकलियती मोत्तेहदा माहाज के सदस्य सिटी एसपी से मिले संवाददाता, जमशेदपुरशादी के पूर्व युवती का जबरन धर्म परिवर्तन को कोशिश के मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग की गयी है. इसे लेकर झारखंड अकलियती मोत्तेहदा माहाज के लोगों ने मंगलवार को सिटी एसपी से मुलाकात की. संस्था के महासचिव अब्बास अंसारी ने सिटी […]
– झारखंड अकलियती मोत्तेहदा माहाज के सदस्य सिटी एसपी से मिले संवाददाता, जमशेदपुरशादी के पूर्व युवती का जबरन धर्म परिवर्तन को कोशिश के मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग की गयी है. इसे लेकर झारखंड अकलियती मोत्तेहदा माहाज के लोगों ने मंगलवार को सिटी एसपी से मुलाकात की. संस्था के महासचिव अब्बास अंसारी ने सिटी एसपी को बताया कि यौन शोषण और धर्म परिवर्तन का झूठा केस बना कर जुगसलाई निवासी शाकिब को फंसाया गया है. इसके बाद कदमा पुलिस ने उसे जेल भेज दिया. उन्होंने बताया कि संस्था की ओर से एक कमेटी का गठन किया गया है, जो निष्पक्ष भाव से मामले की जांच करेगी. ज्ञापन सौंपने वालों में हसन रिजवी, अनवर अली, मुमताज आलम, एकराम खान सहित अन्य मौजूद थे. गौरतलब हो कि कदमा निवासी युवती ने जुगसलाई के शाकिब पर शादी के नाम पर धर्म परिवर्तन करने के लिए दबाव बनाने का आरोप लगाया था. चार वर्ष से शाकिब के साथ उसका प्रेम संंबंध था. आरोप है कि चार फरवरी को युवती को अपने घर बुलाया. यहां उसकी मां ने जबरन धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने के साथ गलत व्यवहार किया.