दहेज प्रताड़ना का केस
जमशेदपुर. बर्मामाइंस निवासी प्रीति बनर्जी ने अपने पति रोबिन बनर्जी, सास गौरी बनर्जी, पिनाकी बनर्जी (सभी सरकेल पाड़ा, हावड़ा निवासी) के खिलाफ बर्मामाइंस थाने में दहेज प्रताड़ना का केस किया है. प्रीति की शादी आठ फ रवरी 2014 को रोबिन के साथ हुई थी. आरोप है कि शादी के कुछ दिन बाद परिवार वाले दहेज […]
जमशेदपुर. बर्मामाइंस निवासी प्रीति बनर्जी ने अपने पति रोबिन बनर्जी, सास गौरी बनर्जी, पिनाकी बनर्जी (सभी सरकेल पाड़ा, हावड़ा निवासी) के खिलाफ बर्मामाइंस थाने में दहेज प्रताड़ना का केस किया है. प्रीति की शादी आठ फ रवरी 2014 को रोबिन के साथ हुई थी. आरोप है कि शादी के कुछ दिन बाद परिवार वाले दहेज के लिए मानसिक और शारीरिक रुप से प्ेेा्रताडि़त करने लगे.