धोखाथड़ी के शिकार निवेशकों को दिलायेंगे हक (फोटो : ऋृषि -2)
संवाददाता,जमशेदपुर कोलकाता वेयर इंडस्ट्रीज लिमिटेड चीटफंड कंपनी के शिकार हुए एजेंट और निवेशकों को उनका हक दिलाने के लिए रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आरपीआई) का प्रतिनिधिमंडल बुधवार को कोलकाता रवाना होगा. इसमें आरपीआई की सात सदस्यीय टीम शामिल होगी. टीम के कोलकाता जाने क ी जानकारी जिला के एसएसपी और पुलिस को दे दी गयी […]
संवाददाता,जमशेदपुर कोलकाता वेयर इंडस्ट्रीज लिमिटेड चीटफंड कंपनी के शिकार हुए एजेंट और निवेशकों को उनका हक दिलाने के लिए रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आरपीआई) का प्रतिनिधिमंडल बुधवार को कोलकाता रवाना होगा. इसमें आरपीआई की सात सदस्यीय टीम शामिल होगी. टीम के कोलकाता जाने क ी जानकारी जिला के एसएसपी और पुलिस को दे दी गयी है. उक्त बातें मंगलवार को आरपीआई की प्रदेश महासचिव हेमा घोष ने जुगसलाई स्थित एक होटल में बैठक के दौरान कही. हेमा घोष ने बताया कि कोलकाता वेयर इंडस्ट्रीज लिमिटेड मंे झारखंड का करीब 300 करोड़ रुपया फंसा हुआ है, जिसमें जमशेदपुर और रांची के दस हजार लोगों का पैसा है. यहां कंपनी के सारे कार्यालय बंद हो चुके हैं. आरपीआई की टीम कोलकाता के प्रशासन से बात कर इन लोगों को हक दिलायेगी. कोलकाता के मंत्री स्तर के लोगों से भी बात की जायेगी. बैठक में हेमा घोष,कविता रानी दास,मनोज बरुवा सहित कई लोग उपस्थित थे.