हत्या के आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर एसएसपी को ज्ञापन
संवाददाता,जमशेदपुर पति को जहर देकर मारने की आरोपी पत्नी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर उसके (पति) परिवार के लोगों ने एसएसपी एवी होमकर को एक ज्ञापन सौंपा. मृतक के पिता शिव बिहारी सिंह ने बताया कि 23 मई 14 को उनके बेटे सुजीत कुमार सिंह की शादी आदित्यपुर की पिंकी के साथ हुई थी. […]
संवाददाता,जमशेदपुर पति को जहर देकर मारने की आरोपी पत्नी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर उसके (पति) परिवार के लोगों ने एसएसपी एवी होमकर को एक ज्ञापन सौंपा. मृतक के पिता शिव बिहारी सिंह ने बताया कि 23 मई 14 को उनके बेटे सुजीत कुमार सिंह की शादी आदित्यपुर की पिंकी के साथ हुई थी. तीन सितंबर को पिंकी ने सुजीत को जहर पिला कर मार दिया. इसकी जानकारी 1 नवंबर 2014 को पुलिस को दी गयी, लेकिन अब तक इस मामले की सही जांच नहीं हुई है. एसएसपी ने आश्वासन दिया कि इस मामले की सही ढंग से जांच कर करवायेंगे, ताकि अभियुक्त को सजा दिलाया जा सके.